Kota News: कोटा जिले की रामगंजमंडी में द्वारिका कॉलोनी में एक कच्चे मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. आसपास के लोगो ने कच्चे मकान से भीषण आग की लपटे दिखी तो कॉलोनी में हड़कंप मच गया. आग पूरे कच्चे मकान में लगने से पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
Trending Photos
Kota, Ramganjmandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी में द्वारिका कॉलोनी में एक कच्चे मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. आसपास के लोगो ने कच्चे मकान से भीषण आग की लपटे दिखी तो कॉलोनी में हड़कंप मच गया. आग पूरे कच्चे मकान में लगने से पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे ने आग को काबू में कर लिया. अचानक कच्चे मकान में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर सामने आया है. आग को काबू में कर 7kg का छोटा गैस सिलेंडर बाहर निकाला गया. हालांकि भीषण आग के बीच भी सिलेंडर नही फटा, जिससे कोई हताहत नहीं हुई. हादसे के समय कच्चे मकान में कोई नही था. पिछले एक महीने से मकान मालिक वृद्धा अपनी बेटी के यहां रतलाम में है. आग लगने से मकान में बर्तन, बिस्तर, कपड़े सहित लड़कियों की बल्लिया राख हो गया. आग की लपटे तेज होने से मकान पर रखे लोहे के चद्दर भी नीचे गिर गए.
प्रत्यक्षदर्शी माखन खटीक ने बताया की शनिवार रात को 9 बजे का समय हुआ था. खाना खाकर घर से बाहर आया तो देखा की पास में ही कच्चे मकान में आग की लपटे निकल रही है. जिसके बाद आस पास वालो को बुलाया. कुछ देर में भीड़ जमा हो गई. कच्चे मकान को आग से चारों तरफ से जकड़ लिया था. इसलिए बुझाने की हिम्मत भी नहीं हुआ.
दमकल में फायरमैन रोहितेश पटोनिया, रजनीश, पालिका कर्मी प्रदीप दावरे आग को काबू में करने लगे. कच्चे मकान के कमरे में ताला लगा हुआ था. ऐसे में आग को बुझाने के लिए कमरे के ताले को तोड़ा गया जिसके बाद ही आग बुझाने की प्रक्रिया हुई. आग की लपटों पर पानी के फव्वारे भी कुछ देर बेअसर रहे. जिसके बाद फायर कर्मियो ने एक एक सामानों की आग बुझा कर बाहर की ओर फेका.