सुंदरता पर पोस्टर लगा रहे दाग, सरकारी संपत्ति पर चस्पा कर रहे प्रचार सामग्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237221

सुंदरता पर पोस्टर लगा रहे दाग, सरकारी संपत्ति पर चस्पा कर रहे प्रचार सामग्री

यहां इन दिनों निजी संस्थाएं सरकारी सम्पति की सुंदरता पर दाग लगा रही है, लेकिन कोई विभाग इन पर कार्रवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा.

सुंदरता पर पोस्टर लगा रहे दाग, सरकारी संपत्ति पर चस्पा कर रहे प्रचार सामग्री

Sangod: यहां इन दिनों निजी संस्थाएं सरकारी सम्पति की सुंदरता पर दाग लगा रही है, लेकिन कोई विभाग इन पर कार्रवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा. स्थिति यह है कि विद्युत निगम के बिजली के पोल के साथ ही लोगों ने अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए यहां नगर पालिका द्वारा बनाई गई सार्वजनिक सम्पति पर भी पोस्टर चस्पा कर रखे है.

कई जगह तो हालत यह है कि चौराहे हो या फिर प्याऊ या फिर अन्य कोई सरकारी सम्पति, पूरी तरह पोस्टरों से अटी है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन कार्रवाई को लेकर चुप्पी साधे हैं. उल्लेखनीय है कि यहां इन दिनों निजी स्कूल एवं कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश की होड़ सी लग गई है. इसी होड़ में हर कोई अधिकाधिक प्रचार कर रहा है, लेकिन इनका यह प्रचार सरकारी सम्पति की दशा बिगाड़ रहा है. इन्हें रोकने-टोकने की जहमत कोई नहीं उठा रहा, जिसके चलते लाखों रुपए की संपति दुर्दशा का शिकार हो रही है.

यह भी पढ़ें-उदयपुर में हुई घटना को बीजेपी ने बताया निंदनीय, गहलोत सरकार पर खड़े किए सवाल

हर तरफ अव्यवस्था
यहां चौराहों के सर्किल हो या फिर सरकारी विभागों के भवन या फिर अन्य सार्वजनिक सम्पति इन दिनों सब जगह पोस्टर अटे दिख रहे हैं. आम रास्तों व सड़कों पर लगे पीडब्ल्यूडी के संकेतकों के भी हाल कुछ ऐसे ही है. जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है, लेकिन इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. नगर पालिका चाहे तो सम्बंधित व्यक्ति पर सरकारी सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई कर सकती है, लेकिन कोई विभाग इस दिशा में गंभीर नहीं है. मामले में पालिका अधिकारियों का कहना है कि सरकारी संपति पर पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री चस्पा कर रहे लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news