Rakshabandhan 2024: टिकट करवा लीजिए बुक राजस्थान में रक्षाबंधन पर रोडवेज का नहीं देना होगा शुल्क! जानिए फ्री सर्विस का क्या रहेगा समय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2378411

Rakshabandhan 2024: टिकट करवा लीजिए बुक राजस्थान में रक्षाबंधन पर रोडवेज का नहीं देना होगा शुल्क! जानिए फ्री सर्विस का क्या रहेगा समय

Rakshabandhan 2024: टिकट करवा लीजिए बुक राजस्थान में रक्षाबंधन पर रोडवेज का शुल्क नहीं देना होगा. जानिए फ्री सर्विस का क्या समय रहेगा. 

symbolic picture

Rakshabandhan 2024: राज्य सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है. हर वर्ष की भांति रक्षाबंधन के दिन महिलाएं राजस्थान की सीमा में निशुल्क यात्राएं कर सकेंगी. सरकार के आदेश प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो पर पहुंच चुके हैं.

नयापुरा बस स्टैंड प्रभारी नासिर अली ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बहनों को रक्षाबंधन पर उपहार देते हुए रोडवेज की सभी बसों में राजस्थान की सीमा के अंदर निशुल्क यात्राएं कर सकेंगी. यह सुविधा 18 अगस्त को रात को 12:00 बजे से 19 अगस्त रात 12:00 तक लागू रहेगी. इसके अंदर महिला वह बालिकाएं राजस्थान की सीमा में निशुल्क यात्राएं कर सकती है. कोटा डिपो से 24 घंटे में लगभग 250  से ज्यादा बसों का संचालन किया जाता है उन सभी बसों में महिलाओं बालिकाओं को यह सुविधा मिलेगी.

बता दें कि 8 मार्च को यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर भी राजस्थान सरकार महिलाओं को राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा का मौका देती है. 

रक्षाबंधन गिफ्ट्स 

आपकी बहन अगर आपसे छोटी है तो आप उसे इस रक्षाबंधन स्मार्ट वॉच दे सकते है. इस रक्षाबंदन स्मार्ट वॉच देने का आइडिया इसलिए अच्छा है क्योंकि इस दिनों स्मार्ट वॉच का क्रेज कुछ ज्यादा बढ़ गया है. आपकी बहन को भी स्मार्ट वॉच काफी पसंद आएगी. हालांकि अगर आप स्मार्ट वॉच नहीं देना चाहे तो आप डिजिटल वॉच दे सकते हैं या कोई ट्रेडिशनल वॉच भी देना परफेक्ट आइडिया है.

चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं होता. खासकर लड़कियों को तो चॉकलेट खाना सबसे ज्यादा पसंद होती है. ऐसे में आप अपनी बहन को रक्षाबंधन पर बढ़िया सा चॉकलेट का डब्बा गिफ्ट कर सकते हैं. जिसमें कई सारे फ्लेवर्स की टॉफी या चॉकलेट्स मौजूद हो. 

लड़कियों को तरह-तरह के बैग्स लेने का बहुत शौक होता है. यह उनके लिए काफी यूजफुल भी होता है, क्योंकि इसमें वह अपने जरूरत के सामान को कैरी कर सकती हैं. ऐसे में आप अपनी बहन को कोई अच्छा सा हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं. 

Trending news