रावतभाटा थाना क्षेत्र में शाम करीब 6 बजे कुल्हाड़ी, लोहे के पाइप और डंडों से लेस होकर आए 8 से 10 हमलावरों ने कोटा बैरियर चौराहे स्थित एक कटिंग की दुकान पर आए देवा गुर्जर पर हमला कर दिया.
Trending Photos
Kota: राजस्थान के रावतभाटा थाना क्षेत्र में शाम करीब 6 बजे कुल्हाड़ी, लोहे के पाइप और डंडों से लेस होकर आए 8 से 10 हमलावरों ने कोटा बैरियर चौराहे स्थित एक कटिंग की दुकान पर आए देवा गुर्जर पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें - नीली साड़ी वाली दीदियों की ढीली सैलरी, आशा सहयोगिनियों को इतने काम का सिर्फ इतना मिलेगा ?
हमले में गंभीर घायल युवक को कोटा रैफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हमले के बाद हमलावरों की ओर से भागते समय बंदूक से हवाई फायर करने की बात भी सामने आ रही हैं. हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं. पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए हालांकि बंदूक से फायर को लेकर पुलिस को कारतूस का खोल या और कोई साक्ष्य नहीं मिला हैं.
यह भी पढ़ें - झालावाड़-बारां-कोटा के किसानों के लिए खुशखबरी, ये योजना पूरी होते ही बदल देगी तकदीर
आरोपियों की तलाश की जा रही हैं. देवा गुर्जर के शव को कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं. परिजनों की भारी संख्या अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मौजूद हैं. पुलिस और आरएसी का जाब्ता भी एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर लगाया गया हैं.
Report: KK Sharma