Jhalawar: भगवान के घर चोरी, चोरों ने केसरिया नाथ जैन मंदिर में तोड़े ताले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1040555

Jhalawar: भगवान के घर चोरी, चोरों ने केसरिया नाथ जैन मंदिर में तोड़े ताले

अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया. 

झालरापाटन कस्बे का केसरिया नाथ जैन मंदिर.

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा और देर रात झालरापाटन कस्बे के केसरिया नाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर श्रद्धालु भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष जाहिर किया.

मामले में मंदिर के पुजारी पंडित नरेंद्र शर्मा ने बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने मन्दिर के मुख्य चैनल दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दानपेटी से करीब तीन हजार रुपये दानराशि चुरा ले गए. हालांकि अज्ञात चोर गर्भगृह के गेट का ताला नहीं तोड़ पाये और मूर्ति सुरक्षित बच गई.

यह भी पढ़ें- हेल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में वृद्धि को मंजूरी, जटिल बीमारियों में भी होगा निशुल्क उपचार

चोरों ने मंदिर के ही एक अन्य दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. मन्दिर में चोरी की घटना पर लोगों ने पुलिस (Jhalawar Police) की कार्यशैली को लेकर रोष जाहिर किया है. गौरतलब है कि पहले भी झालरापाटन कस्बे के जूनी नसिया जी मंदिर सहित कई अन्य इलाकों में भी चोरी की वारदाते हो चुकी है, लेकिन आज तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है.

Report : Mahesh Parihar

Trending news