Bundi में गिरी 'मौत की दीवार', एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan957445

Bundi में गिरी 'मौत की दीवार', एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

राजस्थान (Rajasthan News) के हाड़ौती संभाग में बारिश आफत बनी हुई है. 

घटना रात ढाई बजे की है.

Bundi : राजस्थान (Rajasthan News) के हाड़ौती संभाग में बारिश आफत बनी हुई है. बूंदी (Bundi News) के केशोरायपाटन में देर रात एक मकान ढह गया. जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग दब गए. सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू करवाया. मलबे में दबने से एक आठ साल की बच्ची और 2 महिला की मौत समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें : Video: ध्वज पर संग्राम जारी, गोलमा देवी ने समर्थकों के साथ आमागढ़ मंदिर में की पूजा-अर्चना

घटना रात ढाई बजे की है. नाव घाट के पास महावीर और महेंद्र केवट दो भाइयों का परिवार रहता है. अचानक मकान ढहने से परिवार मलबे में दब गया। हादसे में मीरा पत्नी महावीर (40), तमन्ना पुत्री महावीर (9), महेंद्र पुत्र सुखलाल (35), अनिता पत्नी महेंद्र (32), दीपिका पुत्री महेंद्र (7), कान्हा पुत्र महेंद्र (5) पूसी (खुशी) पुत्री महेंद्र (10) की मौत हो गई.

प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी के शव मलबे से बाहर निकाल लिए हैं. हादसा नाव घाट पर सुरक्षा दीवार के मकान पर गिरने से हुआ था.

यह भी पढ़ें : Baran में भारी बरसात से बेकाबू हुए हालात, उफने नदी-नालों से कटा 100 गांवों का संपर्क

Trending news