Rajasthan live News: सेनापति भवन की गली में गुजर रहे स्कूल टेंपो पर गिरा पेड़, टेंपो क्षतिग्रस्त बच्चे सुरक्षित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2371831

Rajasthan live News: सेनापति भवन की गली में गुजर रहे स्कूल टेंपो पर गिरा पेड़, टेंपो क्षतिग्रस्त बच्चे सुरक्षित

Rajasthan live News: हरियाली तीज के मौके पर राजस्थान में आज  1 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. सीएम भजनलाल शर्मा भी वृक्षारोपण करेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 7 August 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज करौली दौरे पर रहेंगे. यहां पर वह 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का आगाज करेंगे. जयपुर में आज प्रमुख मंदिरों में पौधे वितरित किए जाएंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

07 August 2024
20:41 PM

Rajasthan News: हनुमानगढ़ प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा के स्वागत समारोह में उस समय कोहला पैट्रोल पंप के पास हंगामा हो गया जब स्वागत समारोह में फोटो खिंचवाने के चक्कर में हुईं बोलचाल इस कद्र झगड़े में बदल गई. झगड़े में बीजेपी देहात मंडल अध्यक्ष दयाराम शर्मा का पैर टूट गया और उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, घायल दयारान ने बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील जोशी पर जानलेवा हमला करने के गंभीर आरोप लगाए है और थाने में परिवाद दिया गया है. साथ ही सुशील जोशी को पद से हटाने की मांग भी की है. 

18:54 PM

Rajasthan live News: त्रिपोलिया गेट से निकल रही तीज की 'शाही सवारी' 

 

 

 

16:35 PM

Rajasthan live News: जोधपुर मंडल में भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित

 

 

16:34 PM

Rajasthan live News: विनेश के समर्थन में सीएम भजनलाल शर्मा का बयान

 

16:31 PM

Rajasthan live News: विनेश के डिसक्वालीफाई होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का ट्वीट

 

16:30 PM

Rajasthan live News: विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर सचिन पायलट ने बंधाई ढांढस

 

16:26 PM

Rajasthan live News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नायला CRPF राजस्थान सेक्टर में वृक्षारोपण

 

14:58 PM

Rajasthan live News: जोधपुर में भारी बारिश के चलते जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में सेनापति भवन की गली में अल सुबह एक पेड़ सड़क पर गिर गया उस समय वहां से स्कूल का टेंपो गुजर रहा था, जिसमें विद्यालय के बच्चे सवार थे हालांकि पेड़ गिरने से टेंपो क्षतिग्रस्त हुआ लेकिन किसी भी बच्चों के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद दूसरे वाहन द्वारा बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया, इसके बाद में सिविल डिफेंस की टीम विद्युत विभाग और नगर निगम और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पेड़ को रास्ते से हटाने का कार्य किया गया.

14:50 PM

Rajasthan live News: महिला एवं बाल विकास विभाग में मनाया गया हरियाली तीज

 

 

 

12:49 PM

Rajasthan live News: प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत पहुंचे झुंझुनूं

सर्किट हाउस में अविनाश गहलोत का स्वागत हुआ. भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने पेड़े खिलाए. चिड़ावा के प्रसिद्ध केसरिया पेड़े गहलोत को खिलाए. शुभकरण चौधरी, बनवारी सैनी व विश्वंभर पूनियां ने भी स्वागत किया. आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अविनाश गहलोत जिले के प्रभारी और सूबे के समाज कल्याण मंत्री हैं.

12:02 PM

Rajasthan live News: जैसलमेर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण अभियान का हुआ आगाज. प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जैसलमेर प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी BJP जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारदा ने किया पौधारोपण, इंदिरा इंडोर स्टेडियम में सभी ने पौधरोपण कर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का किया शुभारंभ, कार्यक्रम मे जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधि मौजूद.

11:00 AM

Rajasthan live News: Jaipur News
जयपुरिया अस्पताल में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता. वार्ड में भर्ती मरीज और उससे मिलने आए तीन लोगों ने मचाया हंगामा, डॉ.शुभम गोयल ने कराया बजाज नगर थाने में मामला दर्ज, मरीज रवि, अशोक गुर्जर, सरदार सिंह और विकास गुर्जर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

10:49 AM

Neemkathana News: नीमकाथाना जिले का स्थापना दिवस आज. नीमकाथाना जिले का आज हुआ 1 वर्ष पूर्ण, एक वर्ष पूरे होने पर क्षेत्र वासियों ने दी बधाई, जनप्रतिनिधि भी जिले के स्थापना दिवस पर दे रहे हैं बधाई.

10:03 AM

Rajasthan live News: Karauli News
हिण्डौन_सिटी निजी स्कूल की बस ने टेंपो को मारी टक्कर. दुर्घटना में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा टेंपो, पलटने के बाद टेंपो में लगी आग, उठने लगा धुआं, टेंपो में सवार आठ शिक्षिकाएं हुई घायल, सभी घायल शिक्षिकाओं को हिण्डौन के जिला अस्पताल में कराया भर्ती, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिल्कीपुरा में ड्यूटी पर जा रही थी शिक्षिकाएं, हिण्डौन के बयाना मार्ग पर नेहरू B.Ed कॉलेज के समीप की है घटना, नईमंडी थानाधिकारी रामकिशन यादव ने अस्पताल पहुंचकर ली घटना की जानकारी.

10:01 AM

Rajasthan live News: प्रदेश में अब तक हुई बारिश लेखा-जोखा. अब तक 345.58 मिमी बारिश हुई. औसत से 43.70 फीसदी ज्यादा बारिश हुई. जैसलमेर में 260. जालोर में 187, फलौदी में 118 मिमी बारिश दर्ज. अति बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात. कल से मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होगा. जोधपुर में भारी बारिश की गतिविधियां कम होगी. कोटा, भरतपुर, जयपुर, बीकानेर में मध्यम से तेज बारिश की संभावना. वहीं पाली में 1.5 लाख बाढ़ में फंसे. 52 से ज्यादा कॉलोनियों में 5 फीट तक पानी भरा.

09:49 AM

बजट सत्र के बाद विधायकों को फिल्म पर नेता प्रतिपक्ष का तंजfallback.
टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के जरिए कसा तंज.
लिखा - ' जब आधा प्रदेश अतिवृष्टि की चपेट में है' .
' एवं जयपुर में ही आधा दर्जन से अधिक मृत्यु'.
' बारिश जनित दुर्घटनाओं से हो गई हो'.
' तब राज्य के मुख्यमंत्री और सरकार का'.
' जनता के टैक्स के पैसे पर आमोद-प्रमोद में व्यस्त होना'.
 ' लोकतंत्र में जनता के मुंह पर तमाचे मारने जैसा है' - जूली.

' राजस्थान की जनता को गर्मी में बिजली-पानी'.
 ' एवं बारिश में सुरक्षित आसरा नहीं दे पाने वाली सरकार की'. 
' इन मनोरंजक गतिविधियों को देखकर' .
' जनता आश्चर्यचकित होकर' अपने मतदान पर अफसोस प्रकट कर रही है - जूली

09:47 AM

RAS एसोसिएशन के चुनाव.
31 अगस्त को मिलेगा RAS एसोसिएशन को नया अध्यक्ष.
1997 बैच के RAS राकेश शर्मा,
RAS महावीर खराड़ी, अशोक शर्मा दौड़ में.
31 अगस्त को सुबह 10 बजे से अधिवेशन.
31 अगस्त को सुबह 10.15 से 11.15 बजे तक नामांकन.
सुबह 11.45 बजे नामांकन वापसी का समय.
दोपहर 12.15 से 4.15 बजे तक मतदान.
31 अगस्त को मतदान के तुरंत बाद होगी मतगणना.

09:32 AM

सीएम ने विधायकों को दिखाई फिल्म, डिनर भी कराया.
हालांकि आयोजन में शामिल लोगों की संख्या पर हो रहा जोड़–बाकी.
कुछ लोग बोले 32 विधायक पहुंचे तो कुछ ने बताया 61 का आंकड़ा.
तो किसी ने कहा - पूरी मंत्रिपरिषद भी नहीं आई.
इस पर तस्वीरों में हुई मंत्रियों की गिनती.
हालांकि 7 को पौधारोपण का है कार्यक्रम.

07:12 AM

नेता प्रतिपक्ष जूली की गलती माफ, धारीवाल की गलती माफ, श्रवण कुमार की गलती माफ, भाकर पर एक्शन!

 सदन में गलतियों पर कब तक होती यह माफी?
 शायद इसी का मैसेज दिया अध्यक्ष ने.
 लेकिन आखिर क्या है इस एक्शन के मायने?
 क्या अध्यक्ष ने विपक्ष को समझा दी अपनी मंशा?
 क्या अब अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं करने का है मैसेज?
 या आसान ने दिया सख्ती बरतने का संदेश?
 इससे पहले भी सदन में हो चुके अलग-अलग घटनाक्रम.
 नेता प्रतिपक्ष बोलने के धारा प्रभाव में आसन को कह गए थे 'धृतराष्ट्र'.
इस पर खेद जताया, तो आसन ने किया माफ.
 आसन से संवाद में शांति धारीवाल भी बोल गए थे अपशब्द.
धारीवाल की माफी को भी आसन ने दी मंजूरी.
 कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार भी कर गए थे धर्म से जुड़े लोगों पर टिप्पणी.
 उस गलती को भी कर दिया गया क्षमा.
 लेकिन अब मुकेश भाकर के तेवर नहीं किए बर्दाश्त.
 आसन से स्पीकर ने बता दी अपनी भावना.
 कहा - हर गलती का संकेत यही कि, हर गलती की नहीं मिलेगी माफी.
 क्या पूरे कार्यकाल में अब और बढ़ सकता है टकराव?
या अब सब कुछ चलेगा 5 साल के कार्यकाल में स्मूथ?

Trending news