Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने थामा BJP का साथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2187529

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने थामा BJP का साथ

Lok Sabha Chunav 2024:विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा ज्वॉइन करने वालों का सिलसिला लोकसभा चुनाव तक जारी है. हालात यह है कि विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में चार बड़ी ज्वॉइनिंग हो चुकी है.

Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Chunav 2024:विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा ज्वॉइन करने वालों का सिलसिला लोकसभा चुनाव तक जारी है. हालात यह है कि विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में चार बड़ी ज्वॉइनिंग हो चुकी है. इनमें आठ हजार से ज्यादा नेता-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व दूसरे दल छोड़कर भाजपा ज्वाॅइन की तथा कई नेताओं ने घर वापसी की है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को फिर से ज्वॉइनिंग कार्यक्रम हुआ. इसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वहीं तीन पूर्व विधायकों और विधानसभा चुनाव प्रत्याशी सहित कई लोगों ने घर वापसी की बीजेपी की बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर और ज्वॉइनिंग कमेटी संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने सदस्यता ग्रहण करवाई. 

इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश का हर वर्ग साथ है. युवा, महिला, गरीब और किसान सभी वर्गों का पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास है.

 राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है, तो वहीं भाजपा का संगठन प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में सभी को साथ लेकर चल रहा है. प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि राजस्थान में तीसरी बार सभी 25 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाकर हैट्रिक बनाएंगे.

जॉइनिंग कमेटी के संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत है. कांग्रेस पूरी तरह से नेतृत्वविहीन हो चुकी है. आज समाज के हर वर्ग को यह नजर आने लगा है कि कांग्रेस डूबती हुई नाव है, इसलिए सभी नेता कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र प्रथम का ध्येय लेकर चल रही है.

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर यह चाैथी बड़ी जॉइनिंग है. पूर्व में महेंद्रजीत मालवीया, रिछपाल मिर्धा, लालचंद कटारिया, फिर आज शंकर पन्नू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता ज्वॉइन कर रहे हैं. अब तक मिलाकर लगभग कांग्रेस से बाकी दलों से 8000 से अधिक पार्टी के ज्वाइन कर चुके हैं. 

इनमें कई पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी, समाज के विभिन्न लोगों ने ज्वॉइन की. इसके साथ ही पार्टी को छोड़कर गए थे उन सबके वापस पार्टी ज्वाइन किया. एक सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी को खत्म नहीं करना चाहती है . 

इसका निर्णय देश में लोकतंत्र में जनता करना जानती है. पिछली बार जनता ने 300 से अधिक सीट देखकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई. अब 400पार का नारा है विश्वास है कि यह केवल नारा नहीं चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे जनता मन बना चुकी है.

पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि हमारे परिवार की विचारधारा भाजपा से जुड़ी रही है. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने यमुना जल समझौते के माध्यम से शेखावाटी में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का हल कर दिया. इसलिए आज महिला, युवा, व्यापारी, बुजुर्ग और किसान सभी वर्ग भाजपा के साथ हैं. लोकसभा चुनाव में हम प्रदेश की सभी 25 सीटों पर बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:BJP में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद शंकर पन्नू का बड़ा बयान,कहा-कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कदर नहीं है...

Trending news