Lok Sabha Election 2024 : झुंझुनू लोकसभा सीट पर BJP मारेगी हैट्रिक, या कांग्रेस पलट देगी बाजी?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2176647

Lok Sabha Election 2024 : झुंझुनू लोकसभा सीट पर BJP मारेगी हैट्रिक, या कांग्रेस पलट देगी बाजी?

Jhunjhunu Lok Sabha Seat, Rajasthan News : राजस्थान की झुंझुनू लोकसभा सीट से बीजेपी ने शुभकरण चौधीरी और कांग्रेस ने बृजेन्द्र सिंह ओला पर दांव खेला है.

 

Jhunjhunu Lok Sabha Seat

Jhunjhunu Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वैसे तो राजस्थान की सभी 25 सीटें बीजेपी-कांग्रेस के लिए अहम है, लेकिन झुंझुनू लोकसभा सीट पर दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस सीट पर जहां बीजेपी ने नरेंद्र कुमार का टिकट काटकर शुभकरण चौधीरी को मैदान पर उतारा है. तो कांग्रेस ने बृजेन्द्र सिंह ओला पर दांव खेला है. यहां से फिलहाल बीजेपी के नरेंद्र कुमार सांसद हैं. अब देखना ये है, कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस में से कौन बाजी मारता है.

क्या है झुंझुनू सीट का समीकरण?

झुंझुनू एक जाट बहुत लोकसभा सीट मानी जाती है. यहां मुसलमानों की भी अच्छी खासी तादाद है. उनका वोट प्रतिशत यहां 22.3 प्रतिशत और आबादी 267,180 है. अनूसूचित जाति के वोटर्स की जनसंख्या 323,282 और एसटी वोटर्स की संख्या 34,637 है. झुंझुनू सामान्य श्रेणी की सीट है. बता दें, कि इस लोकसभा क्षेत्र के तहत 8 विधानसभाएं पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनू, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवती, खेत्री और फतेहपुर आती हैं.

कब कौन रहा सांसद?

इस सीट से 1952, 1957 और 1962 में कांग्रेस के राधेश्याम मोरका ने जीत दर्ज की. इसके बाद 1967 में स्वतंत्र पार्टी के आरके बिरला जीते. 1971 में कांग्रेस के शिवनाथ सिंह को जीत मिली. जनता पार्टी के टिकट पर 1977 में कन्हैया लाल और 1980 में भीम सिंह को जीत मिली. 1984 में कांग्रेस के मोहम्मद अयूब खान को जीत मिली. 1989 में जनता दल के टिकट पर जगदीप धनखड़ ने चुनाव लड़ा था, जो फिलहाल उपराष्ट्रपति हैं. 1991 में फिर मोहम्मद अयूब खान कांग्रेस के टिकट से जीते.इसके बाद 1996, 1998, 1999, 2004, और 2009 में कांग्रेस के सिस राम ओला को जीत मिली. 2014 में बीजेपी के संतोष अहलावत को जीत मिली और 2019 में नरेंद्र कुमार जीते. 

2014 के चुनाव में संतोष अहलावत को 488,181 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की राज बाला ओला को 2,54,347 वोट. निर्दलीय राजकुमार शर्मा को 2,06,288 वोटों से संतोष करना पड़ा. 2019 के चुनाव में नरेंद्र कुमार को 7,38,163 वोट नसीब हुए. जबकि श्रवण कुमार को 4,35,616 वोट.   

Trending news