Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर से BAP प्रत्याशी राजकुमार को रोत को नोटिस थमा दिया है.BJP ने रोत का नामांकन नामांकन निरस्त करने की मांग की है.
Trending Photos
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट (Banswara Dungarpur Lok Sabha Seat)प्रत्याशी राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) को ऊंट की सवारी भारी पड़ गई.निर्वाचन आयोग (ECI) ने राजकुमार रोत को नोटिस जारी किया है.
दरअसल, निर्वाचन आयोग ने बीएपी प्रत्याशी राजकुमार रोत की नामांकन रैली में ऊंट की सवारी करने पर उन्हें नोटिस थमा दिया है. रिटर्निंग अधिकारी इंद्रजीत यादव की माने तो राजकुमार रोत ने ऊंट पर बैठकर रैली निकाली थी. उन्होंने कहा कि यह डिस्प्ले ऑफ एनिमल इन रोड शो नियम का उल्लंघन करना है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी राजकुमार रोत का नामांकन पत्र निरस्त करने की मांग कर रही है.
2 अप्रैल को राजकुमार रोत की शहर के कॉलेज मैदान से कलेक्ट्री तक नामांकन रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान रोत परंपरागत परिधान पहनकर ऊंट पर बैठकर कलेक्ट्री तक पहुंचे. रोत ने इस समय करीब दो किलोमीटर तक ऊंट की सवारी की थी. इसी को लेकर निर्वाचन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है. निर्वाचन आयोग का कहना है कि नामांकन के दौरान रोड शो करते हुए ऊंट पर सवारी करना पशु क्रूरता के श्रेणी में आता है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने राजकुमार रोत का नामांकन पत्र निरस्त करने की मांग की है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और भारत आदिवासी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर अरविंद डामोर को प्रत्याशी घोषित किया है.पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बासंवाड़ा से कांग्रेस बीएपी के साथ गठबंधन कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीएपी ने डूंगरपुर जिले में चौरासी और आसपुर, प्रतापगढ़ जिले में धरियावद सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं, डूंगरपुर, सागवाड़ा सहित बांसवाड़ा के बागीदौरा और अन्य सीटों पर बीएपी दूसरे नंबर की पार्टी रही है.