जायल: प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार, ग्रामीणों ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285557

जायल: प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार, ग्रामीणों ने कही ये बात

जायल नगरपालिका क्षेत्र में वर्षों बाद भी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिलने से नाराज 20 और 21 वार्ड के लोगों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार कर शिविर का विरोध किया गया.

प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार

Jayal: राजस्थान के जायल नगरपालिका क्षेत्र में वर्षों बाद भी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिलने से नाराज 20 और 21 वार्ड के लोगों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार कर शिविर का विरोध किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में मालियों की ढाणी स्तिथ वार्ड 20 और 21 में पिछले 70 सालों से जमीन के पट्टे नही मिल पाए. बार-बार प्रशासन से मांग करने के बावजूद ओरण भूमि में पट्टे जारी नहीं किए जा रहे हैं, जिसके चलते शिविर का आज बहिष्कार किया गया है.

यह भी पढे़ं- जायल में ग्रामीणों ने शिकार करते शिकारियों को दबोचा, 13 पाटा गोह किए बरामद

जायल नगरपालिका क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया. नगरपालिका द्वारा आयोजित शिविर का बहिष्कार करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 70 वर्षों से वार्ड 20 और 21 एक हजार से अधिक घरों की आबादी है, लेकिन आज तक जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला. जमीन के पट्टा को लेकर बार बार पट्टा बनाने की गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक जमीन का पट्टा नहीं मिला जिसके चलते शिविर का बहिष्कार किया गया.

70 वर्षों बाद भी नहीं मिला जमीन का हक
वार्ड 20 ओर 21 के वाशिन्दों को आजादी के 70 वर्षों बाद भी अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिलने से नाराज वार्डवासियों ने शिविर का बहिष्कार कर विरोध जताया. शिविर में विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल के आश्वासन के बाद वार्डवासियों ने धरना समाप्त हुआ और शिविर शुरू हो पाया. नगरपालिका द्वारा आयोजित प्रशासन शहरो के संग अभियान शिविर में विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल द्वारा पट्टे वितरित किए गए. शिविर में नगरपालिका ईओ शिवराज कृष्णा, नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कड़वासरा, पूनमचंद, मोहनराम आदि उपस्थित रहें.

Reporter: Damodar Inaniya

Trending news