डेगाना जीआरपी रेलवे पुलिस ने अपने ड्यूटी का निर्वहन करते हुए ईमानदारी की मिशाल पेश की है.
Trending Photos
Degana: डेगाना जीआरपी रेलवे पुलिस ने अपने ड्यूटी का निर्वहन करते हुए ईमानदारी की मिशाल पेश की है. जीआरपी चौकी इंजार्ज पूना राम नायक के नेतृत्व में टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर चौकसी के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 4 पर एक लावारिश बैग मिला, जिस पर चौकी इंचार्ज ने सतकर्ता दिखाते हुए बैग मालिक का पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन उस समय कोई जानकारी नहीं जुटा पाए, और लावारिस बैग को जीआरपी चौकी ऑफिस में लाया गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के बिजली संकट को लेकर एक और बुरी खबर, जानें वजह
जीआरपी चौकी इंचार्ज पूना राम नायक ने जानकारी देकर बताया कि रात्रि को रेवाड़ी से चलकर जोधपुर जाने वाली ट्रेन में यात्रा करने वाली महिला सहित पति तुलसी राम ने लेडीज बैग डेगाना रेलवे पर भूल जाने से डेगाना जीआरपी पुलिस को लावारिश पड़ा मिला, जिसमें लगभग 6 तोले जेवरात सहित 23 हजार रुपये की नगदी थी.
रात्रिकालीन समय में रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही डेगाना जीआरपी पुलिस हेडकांस्टेबल पुना राम नायक सहित स्टाफ को डेगाना रेलवे स्टेशन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का लावारिश लेडीज बैग भूल जाने के बाद पुलिस को मिलने से अपने स्टाफ कक्ष में रखवाया गया, जिसमें लगभग 6 तोले के आभूषण सहित 23 हजार रुपये नगदी थी.
यह भी पढ़ें- जोधपुर हिंसा पर पुलिस के मुखिया का बड़ा बयान, हालत नियंत्रिण में, पर शांति के लिए हर संभव प्रयास जारी
पुलिस की सतर्कता की वजह से जीआरपी चौकी हेडकांस्टेबल पुना राम नायक, कांस्टेबल महिपाल सिंह, आरपीएफ उपनिरीक्षक रोहिताश कुमार मीणा,हेडकांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल भारती उरेली के द्वारा ड्यूटी करते हुए लावारिश लेडीज बैग को मितलाश कर यात्री तुलसी राम,उसकी पत्नी से पहचान कर वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया. जीआरपी चौकी इंचार्ज पूना राम नाइक की रेलवे स्टेशन पर गहन चौकसी और सतकर्ता से दूसरी बार रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रिओ को राहत प्रदान करवाने एंव पुलिस कार्य के प्रति विश्वास कायम रखने की मिशाल पेश की है.
Report- Damodar Inaniya