Degana Vidhan Sabha : डेगाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तीनों प्रत्याशियों ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया.पार्टी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों का तांता लगा रहा. कांग्रेस से प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा ने अपने मिर्धा हाउस कांग्रेस कार्यालय में दीपावली स्नहे मिलन समारोह आयोजित किया.
Trending Photos
Degana Vidhan Sabha Seat : राजस्थान के डेगाना विधानसभा में दीपावली के बहाने नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने वोट मांगते नर आए. राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच दूसरे दिन डेगाना विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल देखने को मिला. सभी राजनीतिक दलों के डेगाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तीनों प्रत्याशियों ने अपने अपने कार्यालयों पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें तीनों ही प्रत्याशी ने दीपावली मिलन समारोह में आने जाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओ सहित ग्रामीणों का तांता लगा रहा. कांग्रेस से प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा ने अपने मिर्धा हाउस कांग्रेस कार्यालय में दीपावली स्नहे मिलन समारोह आयोजित किया.
जिसमें क्षेत्र की पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जन बड़ी संख्या में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा एवं वीर तेजा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रिछपाल सिंह मिर्धा से दीपावली के रामा श्यामा किया. कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने संबोधित कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट मांगे, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने अपने पैतृक गांव पुन्दलोता में दीपावली स्नहे मिलन समारोह पर जनता दरबार लगाया.
तीसरे मोर्चे की भूमिका निभा रही आरएलपी पार्टी के प्रत्याशी लक्षमण सिंह मुवाल ने भी अपने पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों का स्नहे मिलन समारोह आयोजित किया.
डेगाना विधानसभा की निर्वाचन विभाग ने नई मतदाता सूची जारी कर दी है. पिछले विधानसभा चुनाव के अनुसार यहां कुल 2,29,908 मतदाता है, जिनमें से 1,19,763 पुरुष और 1,10,142 महिला मतदाता हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 75.3 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं 2,495 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया था.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे चर्चित सीटों में से एक डेगाना विधानसभा भी है. साल 1957 से 1967 तक लगातार तीन बार इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरी पूनिया का दबदबा रहा. गौरी पूनिया ने जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंची. वहीं साल 1972 और 1977 के विधानसभा चुनाव में दो बार लगातार कांग्रेस के टिकट पर राम रघु नाथ ने जीत का परचम लहराया. वहीं साल 1998 में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रिछपाल सिंह मिर्धा ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2008 और 2013 में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार सिंह किलक जीतकर विधायक बनें.