नाराज महिलाओं ने जलदायकर्मियों को बाहर निकाल कर ऑफिस में ताल जड़ दिया . आक्रोशित ने जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की.
Trending Photos
Deedwana : नागौर के डीडवाना के जलदाय विभाग कार्यालय में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर उस वक्त हंगामा हो गया. जब कस्बे के गाढ़ा बास निवासी महिलाएं और पुरुष पेयजल सप्लाई की मांग को लेकर जलदाय विभाग और सहायक अभियंता कार्यालय पंहुचे और जलदाय कर्मचारियों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गुस्सा जाहिर किया.
नाराज महिलाओं ने जलदायकर्मियों को बाहर निकाल कर ऑफिस में ताल जड़ दिया . आक्रोशित ने जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की. हंगामा बढ़ता देखकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और समझाइश की कोशिश की. मगर आक्रोशित महिलाएं कार्यालय में ही डटी रही और पेयजल सप्लाई की मांग पर अड़ गई.
हंगामा होने के बावजूद भी अधिकारी मौके पर नही पंहुचे, बाद में हंगामा बढ़ता देख, पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों को समझाने की कोशिश की. घंटे भर चले हंगामे के बाद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मौके पर पंहुचे लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने पेयजल सप्लाई नहीं होने तक कार्यालय छोड़ने से मना कर दिया.
जिसके बाद सहायक अभियंता गाढ़ा बास मौका देखने पंहुचे और मौके पर कर्मचारियों को लगाकर लाइन दुरुस्त करवाना शुरू किया गया. गौरतलब है कि गाढा बास मोहल्ले के लोगों ने एक सप्ताह पहले ही अधिकारियों से मुलाकात कर पेयजलापूर्ति की मांग की गई थी और अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया था.
ये भी पढ़ें : Jaipal Punia murder case : हनुमान बेनीवाल की चेतावनी का दिखा असर, महेंद्र चौधरी के भाई समेत 5 गिरफ्तार
रिपोर्टर- हनुमान तंवर