Jaipal Punia murder case : हनुमान बेनीवाल की चेतावनी का दिखा असर, महेंद्र चौधरी के भाई समेत 5 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1188059

Jaipal Punia murder case : हनुमान बेनीवाल की चेतावनी का दिखा असर, महेंद्र चौधरी के भाई समेत 5 गिरफ्तार

Jaipal Punia murder case : मामले की जांच के लिए अब एसआईटी गठित की गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस मामले में परिजनों ने नावां विधायक को भी मामले में आरोपी बताया था.

Jaipal Punia murder case : हनुमान बेनीवाल की चेतावनी का दिखा असर, महेंद्र चौधरी के भाई समेत 5 गिरफ्तार

Jaipal Punia murder case : राजस्थान के नागौर जिले के नावां में 14 मई को डिस्कॉम कार्यालय से घर जा रहे एक नमक व्यापारी और भाजपा नेता जयपाल पुनिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीते 4 दिन से भाजपा, रालोपा और सर्वसमाज की तरफ से सामूहिक धरना दिया जा रहा था.
 
7 सूत्री मांगों को लेकर यहां दो पूर्व विधायकों समेत 50 से ज्यादा लोग अनशन पर बैठे थे. मामला लगातार तूल पकड़ रहा था. इस बीच कल दोपहर बाद रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरनास्थल से ही जयपुर कूच कर मुख्यमंत्री आवास को घेरने की घोषणा कर दी और सैंकड़ों की संख्या में वाहनों का काफिला जोबनेर के रास्ते जयपुर के लिए रवाना हो गया.

हनुमान बेनीवाल के मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई. आनन फानन में पहले जोबनेर के नजदीक बेनीवाल के काफिले को रोकने का प्रयास किया गया. जहां पुलिस अधिकारियों और बेनीवाल के बीच झड़प भी हुई. उसके बाद महला के नजदीक सरकार की तरफ से कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को वार्ता के लिए भेजा गया.

 जहां उन्होंने 5 लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि की और अन्य मांगों पर भी सरकार द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही गई. पुलिस ने मंगलवार रात नावां मर्डर मामले में कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह चौधरी (62) पुत्र हनुमान सिंह निवासी नावां, कुलदीप सिंह (48) पुत्र रतन सिंह निवासी पवेरा तहसील नांगल चौधरी हरियाणा, फिरोज कायमखानी(42) पुत्र भंवरू खां निवासी नावां, हनुमान माली (50) पुत्र किशनाराम निवासी मथानिया और हारून कायमखानी (40) पुत्र गफूर खान निवासी नावां को गिरफ्तार कर लिया.

 इस मामले की जांच के लिए अब एसआईटी गठित की गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस मामले में परिजनों ने नावां विधायक को भी मामले में आरोपी बताया था. कल उनके भाई को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में महेंद्र चौधरी की क्या भूमिका इस मामले में रही. इसकी जांच की भी संभावना जताई जा रही है. मामले को लेकर नागौर पुलिस की तरफ से आज खुलासा किया जाएगा.

रिपोर्टर- हनुमान तंवर

ये भी पढ़ें : एक नींद की झपकी और पुलिया पर दो गाड़ियां भिड़ी, आगे का हिस्सा चकनाचूर

Trending news