जायल में निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन, 500 से अधिक लोगों को मिला इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1226109

जायल में निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन, 500 से अधिक लोगों को मिला इलाज

जायल में जिला अंधता निवारण समिति और एमआरएस राजकीय चिकित्सालय नागौर एवं लायन्स क्लब नागौर द्वारा कोरोना वॉरियर शहीद हुक्माराम लोमरोड़ (व्याख्याता) की पुण्य स्मृति में नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन गुजरियावास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ.

जायल में निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन, 500 से अधिक लोगों को मिला इलाज

Jayal: नागौर जिले के जायल में जिला अंधता निवारण समिति और एमआरएस राजकीय चिकित्सालय नागौर एवं लायन्स क्लब नागौर द्वारा कोरोना वॉरियर शहीद हुक्माराम लोमरोड़ (व्याख्याता) की पुण्य स्मृति में नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन गुजरियावास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ. शिविर का शुभारंभ विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल द्वारा किया गया. 

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से पहुंचे मरीजों की आंखों की जांच की गई. सुबह 8 बजे शिविर शुरू हुआ. शिविर में आए 500 से अधिक लोग इस शिविर में लाभान्वित हुए. इनमें से 38 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयन किया गया. साथ हीं, 300 लोगों की शुगर , बीपी , एचआईवी जैसी अन्य जांचे की गई. 

चयनित रोगियों का नागौर के राजकीय जेएलएन अस्पताल में निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा. शिविर में आए अतिथियों को विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़, प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा, दिनेश लोमरोड़, लालाराम लोमरोड़, बंकटराम द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए शिविर में डॉक्टर धर्मेंद्र डूडी, डॉ यूनिता यादव सहित जायल राजकीय चिकित्सालय स्टाफ द्वारा नेत्र चिकित्सा के लिए आए हुए सभी लोगों को निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण शिविर शल्य चिकित्सा की जानकारी दी. 

यह भी पढ़ेंः Aaj ka Rashifal: मिथुन राशि को लव पार्टनर ढूंढने में होगी परेशानी, कर्क राशिवालें जाएं संभल

विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने शिविर का शुभारंभ किया. कोरोना वॉरियर शहीद हुक्माराम लोमरोड़ (व्याख्याता) की स्मृति में नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर के शुभारंभ पर विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि आंखे कुदरत का अनमोल तोहफा है, जिनकी देखभाल जरूरी है. समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए 

वहीं, शिविर में पधारे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आयोजनकर्ता गौरव सेनानी बंकटराम, नर्सिंग ऑफिसर दिनेश लोमरोड़ द्वारा आभार जताया गया. शिविर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजाधर प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश रिणवा , डॉ अर्जुनराम सांखला , डॉ शैलेंद्र लोमरोड , मोहनराम नेतड , ओमप्रकाश शर्मा , लालाराम , आदि मौजूद रहे. 

Reporter- Damodar Inaniya

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news