भाजपा के पूर्व विधायक मनोहर सिंह को दी गई अंतिम विदाई, 74 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1783829

भाजपा के पूर्व विधायक मनोहर सिंह को दी गई अंतिम विदाई, 74 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Funeral of Former BJP MLA Manohar Singh: लाडनूं विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके मनोहर सिंह रविवार रात्रि करीब 10:27 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. अंतिम यात्रा में ठाकुर साहब अमर रहे के नारे लगे. उनका अंतिम संस्कार करणी निवास के पास ही जोहड़ किया गया. 

भाजपा के पूर्व विधायक मनोहर सिंह को दी गई अंतिम विदाई, 74 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Funeral of Former Rajasthan BJP MLA Manohar Singh:लाडनूं विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके मनोहर सिंह को सोमवार को अंतिम विदाई दी गई. मालासी रोड पर स्थित करणी निवास के पास जोहड़ में उनके पुत्र करणी सिंह व पौत्र अधिराज सिंह ने मुखाग्नि दी. पिछले लंबे समय से मनोहर सिंह बीमार चल रहे थे. जिनका 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

 ‘ठाकुर साहब’ के नाम से प्रसिद्ध मनोहर सिंह को अंतिम विदाई

पूर्व विधायक मनोहर सिंह लाडनूं के राज परिवार से सम्बद्ध थे और ‘ठाकुर साहब’ के नाम से प्रसिद्ध थे. उनका जन्म आजादी के बाद 14 नवम्बर 1949 को हुआ था. वे तीन बार विधायक रहे. पहली बार वे सन् 1989 में निर्दलीय विधायक बने. इसके बाद 2003 में भारतीय जनता पार्टी से फिर दूसरी बार विधायक जीते और तीसरी बाद सन 2013 में फिर भाजपा से ही विधायक बने. वे मेहनती थे और सीधे-सादे और ईमानदार नेता के रूप में उनकी छवि रही.

लाडनूं विधानसभा से तीन बार विधायक

रविवार रात्रि करीब 10:27 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. इससे पहले उनका जयपुर में इलाज चल रहा था. वहां से डिस्चार्ज करने के बाद उनको वेंटिलेटर पर लाडनूं लाया गया. घर पहुंचने के कुछ देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. करीब दस दिन पूर्व उनको जयपुर ले जाया गया था, जहां किए गए परीक्षणों में उनके गुर्दे, फेफड़े आदि में इंफेक्शन होने की जानकारी सामने आई. फिर उनके मल्टी आर्गन फैल्योर की समस्या सामने आई थी. उसके बाद वो नहीं रहे.

74 वर्ष की उम्र में निधन

आज रविवार को करीब दस बजे उनकी पार्थिव देह दर्शन के लिए करणी निवास पर रखी गई. इस दौरान हजारों लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी. करीब 3 से 4 घंटे तक श्रद्धांजलि का दौर चला. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मुकेश भाकर ने उनको श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- Ajmer news: कुल्लू मनाली गए थे घूमने, युवाओं की गई जान, ब्यावर में पसरा मातम

ईमानदार नेता के रूप में उनकी छवि याद की जाएगी

इसके बाद उनकी परंपरागत व राजशाही तरीके से बैड-बाजे व निशान, नगाड़े, घोड़ो के साथ बैकुंठी निकाली गई. जिसमें ठाकुर साहब अमर रहे के नारे लगे. उनका अंतिम संस्कार करणी निवास के पास ही जोहड़ किया गया. इस मौके पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, विधायक मुकेश भाकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी ने मनोहर सिंह के परिवार से मिल कर संवेदना व्यक्त की.

Trending news