अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1213229

अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Nagaur- नागौर जिले के पोटलिया मांजरा गांव में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का  पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

जप्त कि गयी अवैध शराब

Nagaur- नागौर जिले के पोटलिया मांजरा गांव में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का  पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, खाली पव्वे, पैकिंग की सामग्री व एक टोपीदार बंदूक जप्त की हैं साथ ही मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी हैं. एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पोटलिया माजरा गांव में अवैध देशी शराब बनाई जा रही है,  जिस पर पुलिस ने इस मामले पर नजर रखी तो पुलिस को पता चला कि एक ट्रक जो कि खाली पव्वों से भरा हुआ हैं वो पोटलिया मांजरा गांव की तरफ गया लेकिन पव्वे खाली होने के चलते पुलिस विधिक कार्यवाही नहीं कर पाई.  

इसके बाद नजर रखी गई तब पता चला कि पोटलिया मांजरा गांव में ही एक घर में अवैध देसी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है,  इसके बाद पुलिस ने संयुक्त टीमों के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया . इस कार्यवाही में डीएसपी विनोद कुमार के साथ खींवसर, पांचौड़ी पुलिस व डीएसपी की टीम शामिल रहीं और पुलिस ने पोटलिया मांजरा गांव में दबिश देकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.  जिसमें दो पैकिंग मशीन, 50 लीटर एक लाख 3 हजार खाली पव्वे, 30 हजार ढक्कन, स्टीकर सहित 168 पेटी अवैध शराब  जप्त की गयी हैं, जप्त की गई पूरी सामग्री की कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है.

Reporter - Hanuman Tanwar

यह भी पढ़ें -  श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, महिला सहित चार की मौत, इतने घायल

Trending news