North western Railway: उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-परबतसर रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य को आज उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के PCEE राजेश मोहन द्वारा निरीक्षण कर हरी झंडी दी जाएगी. हाल ही में विद्युत इंजन का 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाकर चेक किया गया था.
Trending Photos
Nagaur News: उत्तर पश्चिम रेलवे ( North western Railway ) जोधपुर मंडल ( Jodhpur ) के नागौर से मेड़ता रोड होते हुए परबतसर रेल लाइन ( Parbatsar Railway line ) के विद्युतीकरण कार्य को PCEE निरीक्षण के साथ ही हरी झंडी मिल जाएगी . हाल ही में नागौर से मेड़ता रोड बाईपास तक 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से विद्युत इंजन चला कर इंजन रफ्तार को हरी झंडी दी गई थी. उत्तर पश्चिम जोधपुर मंडल में रेल दोहरीकरण के साथ-साथ किए जा रहे विद्युतीकरण का एक चरण पूरा होने के साथ ही अब मेडतारोड- मेड़ता सिटी, मेडतारोड-राईका बाग जंक्शन के बीच विद्युतीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कर विद्युत ट्रेन संचालित की जाएगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-परबतसर रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य को आज उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के PCEE राजेश मोहन द्वारा निरीक्षण कर हरी झंडी दी जाएगी. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार ने मेडतारोड पंहुच PCEE राजेश मोहन की अगुवानी कर मेडतारोड स्थित रेलवे पावर प्लांट का निरीक्षण करवाया.
विद्युत ट्रेन संचालित करने के लिए हरी झंडी
तत्पश्चात महाप्रबंधक कार्यालय जयपुर एवं जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ मेड़ता रोड बाईपास से खेडूली, रेन,डेगाना,मकराना और परबतसर स्टेशनों के मध्य विद्युतीकरण कार्य निरीक्षण के लिए रवाना हुए. PCEE राजेश मोहन के निरीक्षण के साथ ही नागौर से परबतसर के मध्य विद्युत ट्रेन संचालित करने की हरी झंडी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें- नागौर में नवरात्र महोत्सव की दुआ प्रथा हुई संपन्न, दुआ प्रथा देखने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय जयपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर के उच्च अधिकारियों सहित स्थानीय एक अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, हेलीकॉफ्टर से होगी पुष्प वर्षा