नागौर: लाडनूं के खद्दान में 24 घंटे में दूसरी बार लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663682

नागौर: लाडनूं के खद्दान में 24 घंटे में दूसरी बार लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

 Nagaur: लाडनूं क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित खद्दान में एक बार फिर रात को आग लगाई. रात्रि के समय आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची. जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

 

नागौर: लाडनूं के खद्दान में 24 घंटे में दूसरी बार लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Nagaur: नागौर के लाडनूं क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे संख्या 58 पर पर गत रात्रि को एक बार फिर आग लग गई. आग लगने की जानकारी के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नगरपालिका की दमकल को दी. सूचना मिलने के बाद नगरपालिका के दमकल कर्मी शनि चिंडालिया मय टीम मौके पर पहुंचे. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

24 घंटे में दूसरी बार घटना: जानकारी के लिए बता दें कि खद्दान में आग लगने की घटना पिछले 24 घंटे में दूसरी बार सामने आई है. हालांकी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद आस पास की कॉलोनी धुंआ ही धुंआ फैल गया.

खद्दान के नजदीक ही कच्चे व पक्के मकान बने हुए हैं. इसमें अगर आग फैलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. खद्दान में पड़े कचरे में आग लगने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. जिस की लपटें दूर से भी साफ नजर आ रही थी. खद्दान में आग लगने जैसी घटनाओं से आसपास के लोगों में भय का भी माहौल है.

नगर पालिका के द्वारा डाला जाता है कचरा
जानकारी के अनुसार हाईवे के पास ही स्थित खद्दान में नगर पालिका के द्वारा शहर का कचरा डाला जाता है. सूखे कचरे के अलावा यहां पर बड़ी संख्या में पॉलिथीन भी डाली जाती है. ऐसे में आग लगने के बाद भी चारो और वातावरण दुर्गंधमय भी हो जाता है.

Trending news