नागौर: राजकीय माध्यमिक स्कूल में मना वार्षिकोत्सव, शिक्षा के क्षेत्र में लगे धन को बताया सही सदुपयोग
Advertisement

नागौर: राजकीय माध्यमिक स्कूल में मना वार्षिकोत्सव, शिक्षा के क्षेत्र में लगे धन को बताया सही सदुपयोग

Nagaur News: नागौर के जयाल में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ऊचाईड़ा मे सोमवार को वार्षिकोत्सव व उद्धघाटन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने नवक्रमोन्नत विधालय का शुभारंभ कर पांच कमरों के निर्माण की घोषणा की गई.

 

नागौर: राजकीय माध्यमिक स्कूल में मना वार्षिकोत्सव, शिक्षा के क्षेत्र में लगे धन को बताया सही सदुपयोग

Nagaur News: नागौर के जयाल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंचाइड़ा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगा धन वर्तमान समय में सही सदुपयोग है. कार्यक्रम में विधायक ने नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक स्कूल का उदघाटन किया गया. स्कूल में 5 कमरों के निर्माण की घोषणा की गई.

 कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि शिक्षा और विकास के लिये धन की कमी नहीं रहेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सरोज रोज द्वारा की गई. कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा,उप प्रधान तिलोकाराम रोज, शिक्षा विभाग के उमरदीन छिपा, पीईईओ सुरजकरण चोपड़ा, प्रधानाचार्य राजेश चाहर, समाजसेवी भामाशाह देवकरण बांगड़ा सहित ग्रामीण मौजूद रहें.

सांडिला में भी विकास कार्यो का शुभारंभ
ग्राम पंचायत सांडिला में लोकार्पण समारोह सरपंच सरोज रोज की अध्यक्षता में हुआ. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित कक्षा-कक्ष सहित विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मंजू देवी मेघवाल ने किया. नव निर्मित कक्षा कक्ष, सामुदायिक भवन, सीसी सड़क, उप चिकित्सालय भवन , ग्रेवल सड़क सहित, खेल मैदान , घर घर जल योजना , 

कर्मोनित विद्यालय ऊंचाईडा एवं ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण किया , ग्राम पंचायत के विकास को लेकर हर संभव प्रयास किया जायेगा , इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल , विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा , उप प्रधान तिलोकराम रोज , शिक्षा विभाग प्रतिनिधि उमरदीन छींपा , प्रधानचार्य श सूरज करण चोपड़ा , स्कूल स्टाप व ग्रामीण जन मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- JEE Mains 2023 सेशन-1 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक, कोटा के 6 स्टूडेंट्स का ओवरआल 100 परसेंटाइल रहा स्कोर

 

 

 

 

 

 

Trending news