राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर आउट होने के बाद नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के खिलाफ आज प्रदेशभर में आंदोलन करने का आह्वान किया.
Trending Photos
Nagaur News: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद से लगातार राजस्थान सरकार के खिलाफ विपक्ष पार्टियों ने मोर्चा खोल रखा है. राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर आउट होने के बाद नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के खिलाफ आज प्रदेशभर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा आंदोलन करने का आह्वान किया गया और पिछले दस सालों में हुए पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की.
RLP का भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,पेपर आउट हो चुकी भर्तियों के प्रकरण की CBI जांच ,आरपीएससी के अध्यक्ष को बर्खास्त करने व शिक्षा मंत्री के त्याग पत्र की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन ,राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन देकर रखी मांग !#RLP #Bhilwara #Rajasthan pic.twitter.com/rHolJec9Ht
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) December 26, 2022
वहीं नागौर नागौर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर के नेतृत्व में आंदोलन करके जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस द्वारा जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर ने बताया। कि पिछले दस सालों में जितनी भी परीक्षाए आयोजित हुई सभी के पेपर आउट हुए लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर ने बताया कि जिस प्रकार प्रदेश में लगातार सभी भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे हैं लेकिन प्रशासन और सरकार आरोपियों पर किसी भी प्रकार की कोई कारवाई नहीं कर रही है ऐसे में लगता है सारा खेल मिला जुली का है.
वहीं रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल बारूपाल ने बताया कि इस प्रकार जिस प्रकार राजस्थान सरकार में पेपर आउट है रहे हैं ऐसे में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. वहीं एक तरफ राजस्थान सरकार 15 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे उससे उल्टा है यहां 15 लाख में रोजगार दिया जा रहा है लेकिन सरकार और प्रशासन जो पेपर आउट कर रहे उन पर किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं हो रही है.
वहीं आज नागौर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कर सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. इस दौरान हनुमान भाकर, अनिल बारूपाल, अशोक डांगा, दिनेश गोदारा सहित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे.