मकराना के बाईपास रोड स्थित आरओबी पर ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्रगंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2004058

मकराना के बाईपास रोड स्थित आरओबी पर ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्रगंभीर रूप से घायल

Nagaur news: मकराना शहर के बाईपास रोड स्थित आरओबी पर बाइक से मार्बल गोदाम जा रहे पिता पुत्र एक ट्रैक्टर चालक ने पीछे टक्कर मार दी. जिससे पिता - पुत्र दोनों  घायल हो गए. 

Accident News

Nagaur news: मकराना शहर के बाईपास रोड स्थित आरओबी पर बाइक से मार्बल गोदाम जा रहे पिता पुत्र एक ट्रैक्टर चालक ने पीछे टक्कर मार दी. जिससे पिता - पुत्र दोनों  घायल हो गए. 

ट्रैक्टर चालक भागा

इस दुर्घटना में दोनों पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए. दोनों को राहगीरों की सहायता से मंगलाना रोड़ स्थित आस्था हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया. जिसे पुलिस ने बायपास रोड़ पर झालरा तालाब के पास पकड़ लिया.

गंभीर रूप से घायल

 जानकरी अनुसार पीर की दरगाह गली संख्या 2 निवासी 34 वर्षीय इमरान पुत्र मोहम्मद अली खत्री व 68 वर्षीय मोहम्मद अली पुत्र रमजान खत्री घर से गोदाम जा रहे थे. इस दौरान बायपास आरओबी पर मार्बल पांडू लेकर जाने वाले एक ट्रैक्टर मय टैंकर के चालक ने उनकी बाइक को पीछे टक्कर मारी दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया.

पुलिस ने चालक कों पकड़ा 

 जिसे लोगों ने पीछा कर बायपास रोड़ पर झालरा तालाब के पास रुकवा लिया. इस दौरान मकराना थाना के एएसआई पर्वत सिंह मय पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर ट्रैक्टर मय टैंकर को थाने पहुंचाया. दुर्घटना में इमरान के पैर में फैक्चर व शरीर पर चोंटे आई. वहीं मोहम्मद खत्री के दोनों हाथों व शरीर पर चोंटे आई हैं.उक्त मामले को लेकर पुलिस को किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी गई हैं, फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुड़ चुकी है.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले के अपराधी को पकड़ लिया है. और पुछताछ शुरु कर दिया है. वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों को हाथों व शरीर पर चोंटे आई हैं.  

यह भी पढ़ें:सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने किया बड़ा खुलासा

 

Trending news