मौलासर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में विकास अधिकारी और सरपंचों की हड़ताल से ताले लगे हुए है.
Trending Photos
Deedwana: उपखण्ड क्षेत्र के मौलासर सरपंच संघ और ग्राम विकास अधिकारी संघ का पिछले तीन दिन से चल रहा धरना आज भी जारी रहा. अधिकारियों और सरपंचों ने पंचायत समिति परिसर पर आज राज्य सरकार के खिलाफ विरोध किया गया.
विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जानकारी के अनुसार राजस्थान सरपंच संघ और राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर सामूहिक ग्राम विकास अधिकारियों और सरपंच संघ ने मौलासर पंचायत समिति कार्यालय पहुंच कर विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार की ओर से लिखित समझौते को लागू नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकाल तक सभी ग्राम पंचायतों में ताले लगे रहेंगे. मौलासर पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिन भर धरने पर बैठे रहे.
यह भी पढ़ें: खींवसर में उपप्रधान रामसिंह बागड़िया पर जानलेवा हमला, गाड़ी पर बजाए लोहे के पाइप
बता दें कि मौलासर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में विकास अधिकारी और सरपंचों की हड़ताल से ताले लगे हुए है. सरपंच संघ मौलासर के अध्यक्ष श्रवणराम बिजारणियां और ग्राम विकास अधिकारी संघ मौलासर के अध्यक्ष हनुमान के नेतृत्व में सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों ने एकजुटता के साथ धरने में शामिल हुए.
ग्राम पंचायतों में लगे रहेंगे ताले
राजस्थान सरपंच संघ एवं राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर सामूहिक ग्राम विकास अधिकारियों और सरपंच संघ ने मौलासर पंचायत समिति कार्यालय पहुंच कर विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि जब तक सरकार की ओर से लिखित समझौते को लागू नहीं किया जाता, तब तक अनिश्चितकाल तक सभी ग्राम पंचायतों में ताले लगे रहेंगे. साथ ही जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन भी जारी रहेगा. इस दौरान धरने में हनुमान , प्रदीपकुमार , सुभाष पूनियां , मोहम्मद शहबाज खान , गणेशराम थोरी , कुमावत , सुरेंद्र कुमावत मौजूद रहें.
Reporter: Damodar Inaniya
नागौर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें: जिस साड़ी से विधवा अपनी लाज ढकती थी उसी से बनाया मौत का फंदा, पीछे छोड़ गई चार रोती-बिलखती बच्चियां
महज एक दिन के नवजात बेटे को लावारिस छोड़ गई कुमाता, लोग बोले- कलेजा नहीं फटा