Trending Photos
Nagaur: नागौर जिले के रियांबड़ी उपखण्ड के ग्राम जसनगर सहित आसपास के गांव ढाणीयों मे घरेलु व कृषि कनेक्शन में कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए मेड़ता पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के उच्च अधिकारियों से समय-समय पर वार्ता कर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने का प्रयास 31 अक्टूबर को रंग लाया. सोमवार को मेड़ता अधिशासी अभियंता रामजीवण जाखड़ के निर्देशन में 15 विद्युत कमर्चारियों टीम ने 5 हजार केवीए बड़ा ट्रांसफार्मर लगावा कर जसनगर को सिटी लाईट व ग्रामीण अचंलों से जोड़ा गया. ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र वासियो मे ख़ुशी की लहर छा गई. अब उन्हें बार बार लाईट के कम वोल्टेज से निजात मिल जायेगी. जसनगर वासियो ने मेड़ता पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा को धन्यवाद दिया.
इस अवसर पर समाजसेवी मोतीलाल सांखला, अधिशासी अभियंता मेड़ता रामजीवण जाखड़, सहायक अभियंता रामनिवास पिचकिया, जसनगर जईएन योगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कमलेश, मनोहर मेघवाल, सीताराम, रामकिशोर,पंकज, सुनिल मीणा, रिछपाल सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे .
शीघ्र जसनगर को एक ओर 5000 KVA का ट्रांसफार्मर मिलेगा
मेड़ता अधिशासी अभियंता रामजी पर जाखड़ ने जसनगर जीएसएस निरीक्षण कर आपूर्ति की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज लिया. निरीक्षण में पाया कि क्षैत्र के गांवों की बिजली सुदढ बनाने के लिए 3150 के वी ए के स्थान पर 5000 केवीए बड़ा ट्रांसफार्मर अति आवश्यकता है . आवश्यकता को देखते हुए दो माह के अंतराल में लगाने की घोषणा की.
Reporter- DAMODAR INANIYAN
ये भी पढ़े..
CM गहलोत -किरोड़ी लगाते रहे गुहार, मानगढ़ को PM मोदी नहीं करके गए राष्ट्रीय स्मारक घोषित
संगीत बजने वाले अनोखे चट्टान की अजमेर पुरातत्व को नहीं कद्र, पर्यटक हो रहे मायूस