Rajasthan Politics: उपचुनाव को लेकर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में जमकर हंगामा, किसान नेता चौहान को...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2356746

Rajasthan Politics: उपचुनाव को लेकर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में जमकर हंगामा, किसान नेता चौहान को...

Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बनाई गई. कमेटी ने आने वाले उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने और विधानसभा स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक, मंडल, पीसीसी सदस्यों सहित संगठन में पदाधिकारी चुनने और चुनाव करवाने और उसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक आयोजित की. 

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बनाई गई. कमेटी ने आने वाले उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने और विधानसभा स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक, मंडल, पीसीसी सदस्यों सहित संगठन में पदाधिकारी चुनने और चुनाव करवाने और उसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक आयोजित की. 

 

बैठक में कई बार हंगामे की स्थिति भी बन गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गठबंधन को लेकर नाराजगी जाहिर की. बैठक में जिलाध्यक्ष मकराना विधायक जाकिर हुसैन, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, सेवादल संगठन प्रमुख हेमसिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी मौजूद रहे. इस दौरान जाकिर हुसैन ने कहा कि खींवसर में जो हमारा संगठन पिछले 20 वर्षों से कमजोर चल रहा है. 

यह भी पढ़ें- QR Code Scam: राजस्थान में क्यू आर कोड स्कैन करते ही खाली हो रहे बैंक अकाउंट

अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इसे मजबूत बनाएं. लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा खींवसर सीट के लिए गठबंधन किया था और आपने उन्हें जिताया है, इसके लिए सभी का धन्यवाद. इस संगठन की मीटिंग में दो ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी मेंबर, नगर अध्यक्ष सहित अन्य पदों को भरने को लेकर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ किए गए गठबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराज़गी जताई.

 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी ने गठबंधन किया. उसकी सूचना सक्रीय कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई और ना ही पार्टी की मीटिंगों की ना तो हमें सूचना दी गई और ना ही हमें बुलाया गया. 15 वर्षों से पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ताओं के नाम तक यहां के नेताओं को नहीं पता है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी खींवसर में मजबूत होते हुए भी ऐसी क्या स्थिति बन गई की दूसरी पार्टियों को गोद लेना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: युवा संसद में स्टूडेंट सुसाइड, नीट और NTA जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में किसान नेता दुर्गसिंह चौहान के कार्यकर्ताओं ने आने वाले उपचुनाव में दुर्गसिंह चौहान को पार्टी द्वारा टिकट देने की मांग की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को टिकट की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें बताया कि पिछले 18 वर्षों से चौहान आमजन के बीच में है और उनकी समस्याओं को दूर करने और उनके हक के लिए लड़ाई कर रहे हैं. खींवसर में कांग्रेस पार्टी के लिए चौहान ही मजबूत दावेदार हैं.

Trending news