फॉलोअप शिविर में पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205236

फॉलोअप शिविर में पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा

कली ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल की अध्यक्षता और विकास अधिकारी सोहनलाल डारा के सानिध्य में प्रशासन गांवों के साथ फॉलोअप शिविर आयोजित किया गया. वही तंबाकू निषेध शिविर को लेकर तहसीलदार ने शिविर में उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों सहित ग्रामीणों को शपथ दिलाई. 

फॉलोअप शिविर आयोजित

Sumerpur: बांकली ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल की अध्यक्षता और विकास अधिकारी सोहनलाल डारा के सानिध्य में प्रशासन गांवों के साथ फॉलोअप शिविर आयोजित किया गया. वही तंबाकू निषेध शिविर को लेकर तहसीलदार ने शिविर में उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों सहित ग्रामीणों को शपथ दिलाई. 

शिविर में राजस्व से संबंधित विभिन्न लोगों के विवादों का निस्तारण किया गया. विकास अधिकारी सोहनलाल डारा ने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा के अनुसार पूर्व में लगाए गए प्रशासन गांवों के संग शिविर में लंबित रहे प्रकरणों का फॉलोअप शिविर के माध्यम से उनका निस्तारण किया जा रहा है. इसी के अंतर्गत शिविर के दौरान 31 पट्टे वितरण, 13 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 5 श्रमिक कार्ड, राजस्व में 136 प्रकरणों का निस्तारण, मिटेशन 41, शुद्धीकरण 13, सीमा ज्ञान के आदेश 2 सहित पशु चिकित्सकों ने पशुओं का उपचार किया. 

यह भी पढ़ें'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा ने स्विमिंग पूल में लगाई आग, see photos

ये रहे मौजूद

शिविर में तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, सहायक विकास अधिकारी पुखराज सरेल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिवराज सिंह बिटिया, भूअभिलेख निरीक्षक दशरथ सिंह, महिला और बाल विकास अधिकारी सीडीपीओ जमीला जाफरी, जलदाय विभाग कनिष्ठ सहायक लोकेंद्र सिंह यादव, विद्युत विभाग कनिष्ठ सहायक नारायण सिंह राव, मनोज कुमार, कृषि पर्यवेक्षक विनय मोहन, भगवान सिंह, पशु चिकित्सा प्रभारी पूजा निम्बड, जगदीश कुमार, शोयब खां, ठाकुर मीणा, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नरेश कुमार, प्रचेता भगवती अहिर,ग्राम विकास अधिकारी भगवत सिंह राठौड़, जबर सिंह सोनिगरा, जुगल किशोर भटनागर, जोगाराम, वन विभाग रितू भाटी, आयुर्वेदीक चिकित्सक अशोक कुमार , दिनेश कुमार दहिया, हल्का पटवारी रिडमल सिंह, रेनू पुरी, मालमसिंह, नेतरा सरपंच छगनलाल सोलंकी, तेजाराम देवासी , पशुधन परिसर नरसाराम, गोपाल गेहलोत,खुशपत, राजस्थान रोडवेज, सहित वार्ड पंच भी उपस्थित रहे. 

पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा

फॉलोअप शिविर में वार्ड संख्या 1 की महिलाओं ने पहुंचकर तहसीलदार के समक्ष अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि इस भयंकर गर्मी में भी पेयजल की समस्या से हमें जूझना पड़ रहा है, और पंचायत ने किसी भी प्रकार की हमारे लिए व्यवस्था नहीं की है. जिसको लेकर आक्रोशित महिलाओ ने तहसीलदार से पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की. जिसको लेकर तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने महिलाओं को आश्वस्त किया गया कि जल्दी पानी के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान वार्ड पंच फुली देवी, पूर्व वार्ड पंच नेनू देवी मीणा, जशोदा, जमना कंवर,अंतर कंवर, लिला देवी,धर्मी देवी, भागु देवी सहित महिलाएं मौजूद रही. 

Report: Subhash Rohiswal

Trending news