राजस्थान सरकार की जानी-मानी विधायक दिव्या मदेरणा पर मंगलवार को कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. इसको लेकर सचिन पायलट ने भी कड़ी निंदा की. हमलावरों ने दिव्या मदेरणा की गाड़ी के कांच तोड़ दिए और इसके साथ ही ग्रुप बनाकर वहां पर खड़े हो गए.
Trending Photos
Jodhpur News: राजस्थान की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा भरा रहा. एक तरफ जहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आलाकमान से परे जयपुर में धरना-अनशन किया तो वहीं बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने चूरू में जनाक्रोश महाघेराव कर राजस्थान सरकार के खिलाफ बड़ी भीड़ के साथ हमला बोला.
इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार की जानी-मानी विधायक दिव्या मदेरणा पर मंगलवार को कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. इसको लेकर सचिन पायलट ने भी कड़ी निंदा की. हमलावरों ने दिव्या मदेरणा की गाड़ी के कांच तोड़ दिए और इसके साथ ही ग्रुप बनाकर वहां पर खड़े हो गए.
य़ह भी पढ़ें- BJP ने चुनावी महासंग्राम का बिगुल फूंका, कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
जानकारी के मुताबिक, मामला भोपालगढ़ के कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव से जुड़ा हुआ है. यहां पर जोधपुर की ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की आपस में किसी बात को लेकर ठन गई. दिव्या मदेरणा अपनी गाड़ी में एक प्रत्याशी के साथ फॉर्म वापस लेने जा रही थी. इस दौरान गाड़ी अंदर ले जाने पर दोनों पक्षों में भारी विवाद हो गया और वह प्रदर्शन करने लगी. जानकारी के अनुसार, इस दौरान बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों ने दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर जमकर पत्थर बरसाए.
य़ह भी पढ़ें- Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन
सचिन पायलट ने किया ट्वीट
दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर सचिन पायलट काफी नाराज हुए. ट्वीट कर निंदा करते हुए सचिन पायलट ने लिखा और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा जी पर हुए हमले की में घोर निंदा करता हूं. लोकतंत्र में हिंसा का कोई भी स्थान नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमारा प्रदेश प्रेम सद्भाव एकता और भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है. हमें राजनीति में दूसरे का मान सम्मान करना चाहिए.
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा जी पर हुए हमले की मैं घोर निंदा करता हूं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं। हमारा प्रदेश प्रेम, सद्भाव, एकता व भाईचारे के लिए विख्यात है। ऐसे में हमें राजनीति में भी सभी का मान-सम्मान करना चाहिए। @DivyaMaderna
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 11, 2023
दिव्या ने लगाया धमकी देने का आरोप
दूसरी ओर विधायक दिव्या ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इसी के चलते यह हमला किया गया हालांकि बाद में विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और हमलावरों समेत भीड़ को खदेड़ दिया.