Dhanraj Solanki media advisor: सीएम के मीडिया सलाहकार की भी घोषणा कर दी गई. धनराज सोलंकी को सीएम भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है.
Trending Photos
Dhanraj Solanki media advisor: आठ फरवरी को भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश हुआ . इसी के साथ सीएम के मीडिया सलाहकार की भी घोषणा कर दी गई. धनराज सोलंकी को सीएम भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. जिसके आदेश डीओपी ने जारी कर दिए है. लेकिन धनराज सोलंकी की यह नियुक्ति संविधा के आधार पर हुई है. जिसके तहत एक साल या अगले आदेश तक यह सीएम के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्यकरत रहेंगे.इनके वेतन एवं सेवा भत्ते वित्त विभाग की सहमति के उपरांत जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 'हर घर नल से जल' के सपने को साकार करने के लिए सीएम भजनलाल ने ली बैठक, PM से किया ये आग्रह
#Jaipur धनराज सोलंकी को बनाया सीएम मीडिया सलाहकार@BhajanlalBjp @DhanrajPiparBJP @DipuGoyal @BhajanlalBjp #RajasthanNews #RajasthanWithZEE #rajasthanbudget2024 #RajasthanBudgetOn2024 pic.twitter.com/UzC4x4NIAV
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 8, 2024
गौरतलब है कि धनराज सोलंकी भाजपा आईटी सेल के संयोजक है, जिन्हें अब सीएम के सलाहकार का जिम्मा सौंपा गया है. बता दें कि सोलंकी की नियुक्ति राज्यपाल के आदेश के तहत की गई है.
कौन होता है सीएम मीडिया सलाहकार
मीडिया सलाहकार लिखित मीडिया सामग्री विकसित और वितरित करता है, मीडिया घटनाओं और अवसरों की योजना और वितरण का समर्थन करता है . क्षेत्रीय एनएसडब्ल्यू विभाग और कई चैनलों पर संपूर्ण सरकारी घोषणाओं, घटनाओं और पहलों का समर्थन करने के लिए मीडिया सलाह प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल