Trending Photos
Rajendra Rathore: पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ सोमवार को दिल्ली में हुई भाजपा केंद्रीय बैठक में भाग लेकर सादुलपुर पहुंचे. इस अवसर पर राठौड़ का भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर के प्रमुख गणमान्य लोगों ने युवा व्यवसाई राधेश्याम डोकवेवाले के नेतृत्व में माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर राठौड़ ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मत की पेटी से सरकार बाहर निकल चुकी है.
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल की सरकार ऐसा भजन करेगी. जिनकी वाणी से कल्याण ही कल्याण निकलेगा. तथा मंत्रिमंडल भी शीघ्र ही अपना आकर ले लेगा. राठौड़ ने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन के बाद लूट और झूठ की सरकार की विदाई हमने की है. तथा सच्चाई के रास्ते पर चलकर जनता के कल्याण के साथ साथ जो वादे संकल्प पत्र में किए गए हैं उनका पूरा करने के लिए सरकार अपना रोड मैप बनाएगी.
राठोड ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार उनकी जो पराजय हुई. जनता जनार्दन का निर्णय स्वीकार है. लेकिन बहुत से जयचंदों ने अपनी भूमिका निभाई और मुंह में राम बगल में छुरी लेकर कई लोग सत्ता के नजदीक आने का प्रयास कर रहे हैं. उनके चेहरे से नकाब खींचने के लिए कार्यकर्ता आतुर है. राठौड ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी की सरकार बने इस संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. राठौड़ ने लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि वह जमीनी कार्यकर्ता है. तथा पार्टी का जो हुक्म होगा वह स्वीकार होगा.
मंत्रिमंडल में चूरू के प्रतिनिधित्व पर राठौड ने कहा कि संतुलित मंत्रिमंडल होगा. लेकिन उनको टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. राठौड़ ने कहा शीघ्र ही सभी बातें जनता के सामने होगी. राठौड ने अपनी हार के सवाल पर कहा कि एक पराजित व्यक्ति की मंत्रिमंडल में क्या भूमिका हो सकती है. उन्होंने हार के कारणों पर कहा कि उनकी खुद की कमजोरी के कारण हार हुई है. राठौड़ ने कहा कि वह ऐसी धरती पर चला गया जिस धरती को संवारने के लिए ओर वोट की फसल काटने के लिए जमीन का समतलीकरण के साथ फसल बुवाई में जिस प्रकार का काम होना चाहिए था. वह काम उनके द्वारा नहीं हुआ. एवं हर की जिम्मेदारी उनकी खुद की है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा
इन राशियों पर साल 2024 में शनिदेव की रहेगी कृपा, सुख समृद्धि का लगेगा अंबार