पायलट के पूर्व MLA ने BJP पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2064616

पायलट के पूर्व MLA ने BJP पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने आज एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर जिस प्रकार से ERCP परियोजना को अमलीजामा पहनाना चाह रही है उसे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में पानी की

पायलट के पूर्व MLA ने BJP पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Indraj Gurjar on ERCP: विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने आज एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर जिस प्रकार से ERCP परियोजना को अमलीजामा पहनाना चाह रही है उसे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में पानी की भयंकर किल्लत होने के बावजूद इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और इस योजना से नहीं जोड़ा जा रहा है.

गुर्जर का आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद और स्थानीय विधायक भाजपा के होने के बावजूद विराटनगर की जनता पानी को तरस रही है और सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है इस योजना में विराटनगर क्षेत्र के बांधों को जोड़ा जाना चाहिए.

उसके साथ साथ पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने क्षेत्र में अपराधियों द्वारा निरंतर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाने की घटनाओं पर अंकुश लगवाने की बात कही क्योंकि विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में उनका आरोप था कि सरकार बने महज डेढ़ माह हुआ है उसके बावजूद अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है क्षेत्र में आए दिन फायरिंग और हत्याएं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने कानून व्यवस्था व एसीपी पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो आने वाली 24 जनवरी को बड़ा आंदोलन करंगे जिसकी जिमेवार मौजूदा सरकार रहेगी अगर सरकार जनहित के मामले मे काम करती है तो कही ना कही हम सरकार के काम की प्रसंसा करेंगे.

ये भी पढ़ें- 

Pratapgarh News: जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

सोना, चांदी और करोड़ों का कैश,जानिए सांवलिया सेठ के दान पात्र से कुल कितनी रकम मिली

Trending news