Pratapgarh News: चित्तौड़गढ़ रोड पर भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2414315

Pratapgarh News: चित्तौड़गढ़ रोड पर भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के धमोतर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ रोड पर आज अल सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. रोडवेज बस में 20 यात्री सवार थे. 

Pratapgarh News

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के धमोतर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ रोड पर आज अल सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. रोडवेज बस में 20 यात्री सवार थे. रोडवेज अजमेर से बांसवाड़ा जा रही थी. धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि अल सुबह धमोतर थाना क्षेत्र के टोल नाके के पास प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अजमेर से बांसवाड़ा की ओर जा रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी. 

बस के सामने का हिस्सा हो गया क्षतिग्रस्त 
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके साथ ही एक यात्री को बांसवाड़ा रेफर किया गया है. घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मौके पर पहुंची सोजत पुलिस की टीम 
वहीं, पाली के सोजत सिटी में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां मरुधर केसरी के पास रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस गंभीर हादसे में बोलेरो में सवार दो मथानियां निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही सोजत पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को उचित इलाज के लिए सोजत राजकीय अस्पताल ले जाया गया. 

ये भी पढ़ेंः Jaipur news: नाहरगढ़ पहाड़ियों में लापता हुए दो भाई, घने जंगल में सर्च ऑपरोशन जारी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news