Pratapgarh news: प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.पुलिस ने उस वक्त 11 क्विंटल अफीम डोडा चूरा और 78 किलो अफीम बरामद किया था. तस्कर के खिलाफ दोनों मामले न्यायालय में विचाराधीन है.
Trending Photos
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत तस्करी की काली कमाई से अर्जित 4 करोड रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति को फ्रिज किया है. इस मामले में छोटी सादड़ी थाना पुलिस द्वारा आवेदन कंपीटेंट अथॉरिटी नई दिल्ली को भिजवाया गया है.
एसपी अमित कुमार ने बताया कि करीब एक माह पूर्व केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा द्वारा जिले के हड़मतिया कुंडाल निवासी जगदीश पाटीदार और उसके तीन साथियों को 778 किलो अफीम डोडा चुरा के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान मौके से एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस जप्त किए गए थे.
इस संबंध में छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने जगदीश पाटीदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया था कि यह पूर्व में चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के दो मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें इसके ऊपर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगी थी. पुलिस ने उस वक्त 11 क्विंटल अफीम डोडा चूरा और 78 किलो अफीम बरामद किया था. तस्कर के खिलाफ दोनों मामले न्यायालय में विचाराधीन है.
एनडीपीएस की धारा 68 F ए के तहत..
एसपी अमित कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों द्वारा काली कमाई से अर्जित संपत्ति को फ्रीज करने के लिए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जगदीश पाटीदार की संपत्ति को खंगाला गया तो सामने आया की गांव में इसने अपनी पैतृक जमीन पर 3 करोड रुपए का आलीशान भवन बना रखा था, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर छोटी सादड़ी निंबाहेड़ा के बीच पत्नी के नाम से एक करोड रुपए की कृषि भूमि खरीदी थी.
जिसे छोटी सादड़ी थाना अधिकारी दीपक बंजारा द्वारा फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है. इस संबंध में प्रस्ताव कंपीटेंट अथॉरिटी नई दिल्ली को भिजवा दिया गया है.गौरतलब है कि एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों द्वारा अर्जित काली कमाई को फ्रीज करने की लगातार कार्रवाई की जा रही है.