प्रतापगढ़ में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, नदी-नालों में पानी की भरपूर आवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1274874

प्रतापगढ़ में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, नदी-नालों में पानी की भरपूर आवक

नदी-नालों में भी पानी की भरपूर आवक हो रही है. बीते 24 घंटों में जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक 45 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. जिले में औसत की 34% बरसात हो चुकी है. 

प्रतापगढ़ में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, नदी-नालों में पानी की भरपूर आवक

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में बीते 3 दिनों से हो रही लगातार बरसात से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. कभी रिमझिम और कभी तेज बरसात से लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली है. 

नदी-नालों में भी पानी की भरपूर आवक हो रही है. बीते 24 घंटों में जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक 45 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. जिले में औसत की 34% बरसात हो चुकी है. 

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

आज सुबह से भी शहर सहित जिले भर में मूसलाधार बरसात का दौर जारी है. जिले में बीते 3 दिनों से लगातार बरसात का दौर जारी है. जिले के एक दर्जन बांधों में पानी की आवक बढ़ने लगी है, 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम बांध का जलस्तर 24 मीटर तक जा पहुंचा है. लगातार जारी बरसात से जहां पर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है तो दूसरी ओर सड़कों पर पानी बहने से यातायात भी प्रभावित हुआ है. 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. बीते 24 घंटों में जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक 47 मिलीमीटर और सबसे कम धरियावद में 1 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. जिले में औसत की 34% बरसात हो चुकी है. जिला मुख्यालय पर अभी तक 459 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है. इंद्र देवता के मेहरबान रहने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी नजर आ रही है.

Reporter- Vivek Upadhyay

प्रतापगढ़ जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की

यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय

यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई

Trending news