शेखावत ने संत मुरारी बापू की रामकथा में की शिरकत, प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के किए दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1428825

शेखावत ने संत मुरारी बापू की रामकथा में की शिरकत, प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के किए दर्शन

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज राजसमंद जिले के नाथद्वारा के अल्प प्रवास पर रहे. शेखावत आज दिल्ली से सीधे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर उतरे यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की.

शेखावत ने संत मुरारी बापू की रामकथा में की शिरकत, प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के किए दर्शन

Rajsamand: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज राजसमंद जिले के नाथद्वारा के अल्प प्रवास पर रहे. शेखावत आज दिल्ली से सीधे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर उतरे यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. यहां से शेखावत हेलीकॉप्टर के जरिए नाथद्वारा हेलीपैड पर उतरे.

वहां पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा नेता मदन सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र पुरोहित, नगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप काबरा, मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह चौहान, संदीप श्रीमाली, युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल उपाध्याय, भाजपा नेत्री संगीता कुंवर चौहान आदि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार किया. तो वहीं इनके बाद शेखावत सीधे संत मुरारी बापू की रामकथा में पहुंचे जहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक रामकथा का श्रवण किया.इसके बाद शेखावत श्रीनाथजी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. जहां मंदिर परंपरा अनुसार उनका समाधान किया गया. दर्शन के बाद शेखावत उदयपुर हेलीकॉप्टर के जरिए जोधपुर के लिए रवाना हुए.

इससे पहले वसुंधरा राजे ने सबसे पहले नाथद्वारा पहुंचीं जहां पर उन्होंने शीतल संत मुरारी बापू की रामकथा में शिरकत की. रामकथा में शिरकत से पहले राजे का हेलीपेड पर राजसमंद भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, नीरज राणावत, योगेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह झाला, धर्म नारायण जोशी सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

इसके बाद पूर्व सीएम राजे संत मुरारी बापू की रामकथा में पहुंचीं और इसके बाद वह यहां से सीधे नाथद्वारा रोड पर स्थित होटल रेडिएशन में पहुंचीं जहां पर राजे ने भाजपा कार्यकर्ताओं से एक एक कर संवाद किया तो वहीं उनके साथ फोटो भी खींचवाई. वसुंधरा राजे के राजसमंद जिले में दौरे के पहले दिन भाजपा खेमे में गुटबाजी भी नजर आई. इस दौरान राजसमंद जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्ष होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राजे के आसपास तक नजर नहीं आए. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्मा गया है.

यह भी पढ़ें..

 मेड़ता में मनाया गया बाबा श्याम का हैप्पी वाला बर्थडे, चॉकलेट केक के साथ सजाई 56 भोग की झांकी

Alwar: अलवर में नट समाज के 100 से अधिक लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना, कहा- बड़ा आंदोलन करेंगे

Trending news