राजस्थान के राजसमंद के आमेट में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गादरोला के तत्वावधान में आमेट के माध्यमिक खेल मैदान पर 66वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल खेल कूद प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र- छात्रा का शुभारंभ हुआ. सॉफ्टबॉल राजस्थान कोच सुबोध मिश्रा ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
Trending Photos
Rajsamand News: राजसमंद के आमेट में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गादरोला के तत्वावधान में आमेट के माध्यमिक खेल मैदान पर 66वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल खेल कूद प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र- छात्रा का शुभारंभ हुआ. सॉफ्टबॉल राजस्थान कोच सुबोध मिश्रा ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
केन्द्राध्यक्ष गिरिराज डाकोत व गादरोला ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का साफा, ईकलाई पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि परमार ने खेल को खेल की भावना से खेलने का अनुरोध किया. तो वहीं विशिष्ट अतिथि कैलाश मेवाड़ा ने खेल द्वारा आपसी भाई चारा सद्भावना विकसित होने की बात कही. राउमावि आमेट, मॉडल स्कूल, राबाउमावि आमेट, तुलसी अमृत विद्यापीठ, केजीबी सेलागुड़ा के बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.
यह भी पढे़ं- गर्लफ्रेंड के न नहाने से दुखी हुआ बॉयफ्रेंड, बोला- बदबू आती है, 2-2 हफ्तों तक नहीं नहाती
अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा चलाई निशुल्क विद्यालयीय गणवेश योजना का शुभारंभ किया गया. आमेट के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया की 5 दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से की कुल 64 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी. विजेता टीमें आगे के नेशनल लिए प्रतियोगिता में भाग ले सकेगी.
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिथि के रूप पीईईओ राजेन्द्र शर्मा, मुकेश वैष्णव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, पूर्व पार्षद प्रदीप सिंह राठौड़, पार्षद प्रकाश खटीक, सुरेश खींची, मुकेश रेगर, ताहिर अली, प्रवक्ता रत्नेश आमेटा, खेल सचिव धनपाल सिंह सोलंकी, राजेन्द्र सिंह चुण्डावत आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें- पति की हत्या कर आशिक संग रंगरलियां मना रही थी बहू, ससुर ने ऐसे किया भंडाफोड़