राजसमंद: राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के जिला स्तरीय खेलों का हुआ भव्य आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1852021

राजसमंद: राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के जिला स्तरीय खेलों का हुआ भव्य आगाज

राजसमंद न्यूज: राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के जिला स्तरीय खेलों का हुआ भव्य आगाज हुआ.खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया. उद्घाटन कार्यक्रम में खिलाड़ियों से अतिथि रूबरू हुए.

राजसमंद: राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक के जिला स्तरीय खेलों का हुआ भव्य आगाज

राजसमंद: राजसमंद जिले के बालकृष्ण विद्या भवन से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक जिला स्तरीय खेलों का आगाज हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सक्सेना रहे एवं अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने की.

 विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन रहे मौजूद

इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, गांधी दर्शन समिति के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी,गोविंद सनाढ्य सहित अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल के खिलाड़ी सूबेदार राकेश कुमार ने भी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. 

6 शहरी क्लस्टर की कुल 158 टीमें सम्मिलित 

इस दौरान बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. अतिथियों ने विभिन्न वर्गों में आयोजित हो रही खेल गतिविधियों को देखा. जिला स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता में 8 ब्लॉक एवं 6 शहरी क्लस्टर की कुल 158 टीमें सम्मिलित हो रही है. जो 9 विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेंगी. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है.

5 अगस्त से ग्राम पंचायत स्तरीय एवं नगर निकाय स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू

गत वर्ष भी इन खेलों का आयोजन किया गया था. इस वर्ष 5 अगस्त से ग्राम पंचायत स्तरीय एवं नगर निकाय स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू हुई. इसके पश्चात ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. तो वहीं इसके बाद अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ है. अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़िए-

नहीं होगा सड़क हादसा!जानिए ये 5 अचूक उपाय

सब शौक मजे से पूरा करें कम नहीं होगा स्पर्म काउंट, जानिए कैसे

Rajasthan Weather Update: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

अलर्ट! जल्दी से निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के ये 16 दिन बैंक बंद

Trending news