राजसमंद: धुंधलाज माताजी के मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन, 40 गांवों ने ग्रहण की महाप्रसादी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1442075

राजसमंद: धुंधलाज माताजी के मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन, 40 गांवों ने ग्रहण की महाप्रसादी

Rajsamand News: राजसमंद  के प्रसिद्ध धुंधलाज माताजी के मंदिर में हाप्रसादी का आयोजन हुआ. 40 गांव के लोग अपने परिवाजनों के साथ दूर-दराज से आए. ये कार्यक्रम दो दिनों तक चलता है. 

राजसमंद: धुंधलाज माताजी के मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन, 40 गांवों ने ग्रहण की महाप्रसादी

Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली में स्थित धोइंदा के प्रसिद्ध धुंधलाज माताजी के मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुंधलाज माताजी मंदिर में मेले के साथ महाप्रसादी का आयोजन हुआ. 

बता दें कि धोइंदा निवासियों के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम की भव्यता इतनी होती है कि यहां पर राजसमंद जिले के लगभग 40 गांव के लोग अपने परिवाजनों के साथ दूर-दराज से आते हैं और सुबह से लेकर देर रात तक इस कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है. 

कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 80 हजार से ज्यादा पहुंच जाती है. बताया जा रहा है कि धुंधलाज माताजी के मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन करते-करते लगभग 15 वर्षों से भी ज्यादा का समय हो गया है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दिखा गुलाबी सर्दी का असर, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

सर्व समाज द्वारा कराए जाने वाला यह महाप्रसादी का कार्यक्रम दो दिनों तक चलता है. पहले माताजी के मंदिर में मेला और भजनों का दौर चलता है, तो वहीं दूसरे दिन महाप्रसादी का आयोजन होता है. 

महाप्रसादी ग्रहण करने आने वालों भक्त देर रात तक अपनी प्रसादी का इंतजार करते हैं, तो वहीं श्रद्धालु भक्ति में इतने लीन होते हैं कि माता के भजनों पर जमकर झूम उठते हैं. 

Trending news