मुख्यालय के आदेश पर साकार हो रहा है राजसमंद रोडवेज बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212542

मुख्यालय के आदेश पर साकार हो रहा है राजसमंद रोडवेज बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी राहत

राजसमंद रोडवेज बस स्टेंड इन दिनों मुख्यालय के आदेशों की पालना में लगा हुआ है और राजस्थान मुख्यालय के आदेश के तहत ABCD योजना पर विशेष फोकस दिया जा रहा है.

यात्रियों को मिलेगी राहत

Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद रोडवेज बस स्टेंड इन दिनों मुख्यालय के आदेशों की पालना में लगा हुआ है. राजस्थान मुख्यालय के आदेश के तहत ABCD योजना पर विशेष फोकस दिया जा रहा है, जिसमें यात्री को बस में सफर करने में कोई परेशानी ना हो और बस का मेंटिनेंस एकदम परफेक्ट रहें. ABCD योजना के तहत राजसमंद रोडवेज मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह के नेतृत्व में हर महीने एक को चमकाया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- अच्छी पहल: ड्राइविंग लाइसेंस में लोग चुन रहे हैं ऑर्गन डोनेट का ऑप्शन, पढ़ें पूरी खबर

इस कार्य में बस की डेंटिंग, पेंटिंग, इलेक्ट्रिक बल्ब सहित अन्य रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है. आपको बता दें कि तय समय में यह कार्य मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह की देखरेख में तब किया जा रहा है जब राजसमंद बस स्टेंड स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. जानकारी के अनुसार अभी मौजूदा हालात में एक ही मेकेनिक बस का मेंटिनेंस का कार्य देख रहा है, तो वहीं अभी लगभग 15 चालक और 15 परिचालक के साथ डिपो में आवश्यकता अनुसार स्टाफ की भी कमी चल रही है.

बता दें कि अभी मौजूदा समय में राजसमंद ​रोडवेज डिपो के पास लगभग 31 से ज्यादा बसें हैं, तो वहीं जी मीडिया से वार्ता के राजसमंद रोडवेज मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया कि हेड आफिस के निर्देश के अनुसार बसों की सीट, छत, खिड़कियां इत्यादियों को सही करवाया दिया गया है, उन्होंने बताया कि हेड आफिस के आदेश के तहत ABCD स्कीम पर भी कार्य किया जा रहा है, अपनी बस, केयर डेज के हिसाब से बसों को चमकाया जा रहा है.

Reporter: Devendra Sharma

 

Trending news