राजसमंद मतदाता कार्ड को आधार से जोड़ने पर लापरवाही आई सामने, एसडीएम ने 33 BLo को थमाया नोटिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314787

राजसमंद मतदाता कार्ड को आधार से जोड़ने पर लापरवाही आई सामने, एसडीएम ने 33 BLo को थमाया नोटिस

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता कार्ड (एपिक कार्ड) को आधार से जोडने का काम 1 अगस्त से किया जा रहा है. इस कार्य को करने  के लिए 21 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें  21 अगस्त तक मतदाताओं के आधार संग्रहण कर एपिक कार्ड से जोड़ने थे.

राजसमंद मतदाता कार्ड को आधार से जोड़ने पर लापरवाही आई सामने, एसडीएम ने 33 BLo को थमाया नोटिस

Rajsamand:  जिले में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता कार्ड (एपिक कार्ड) को आधार से जोडने का काम 01 अगस्त  से चल रहा है. इस कार्य को करने  के लिए 21 अगस्त  को विशेष शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें  21 अगस्त तक मतदाताओ के आधार संग्रहण कर एपिक कार्ड से जोड़ने थे. पर कार्य में लापरवाही बरतने पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 175 राजसमन्द के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजसमन्द डॉ. दिनेश राय सापेला ने 33 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

यह बीएलओं  ढाणी, केलवा, पुठोल, सापोल, फरारा, मजा, नांदोड़ा, देवाना, दोवड, सुंदरचा, डिप्टीखेड़ा, सनवाड, सिविललाइंस, कांकरोली, आसोटिया, मोही, घाटी, भावा, बागपुरा, भाणा, कुंवारिया, नाथुवास, गोगाथला, जवासिया, गिलुंड, अमरपुरा मतदान केंद्रों के है 

 इस मामले पर  एसडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला ने मंगलवार तक 33 बीएलओ को 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये है. जिन बीएलओके जरिए 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं किया जायेगा उनके विरूद्ध निर्वाचन नियमों के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए है. 
Reporter: Devendra Sharma

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें 

कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी

Trending news