राजसमंद के चारभुजा थाने में विशेष मीटिंग, कुम्भलगढ़ सीओ नरेश कुमार शर्मा ने ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1218871

राजसमंद के चारभुजा थाने में विशेष मीटिंग, कुम्भलगढ़ सीओ नरेश कुमार शर्मा ने ली बैठक

शर्मा ने नकबजनी व चोरी की वारदातों और गंभीर प्रवर्ती के अपराधों में अपराधियों की गिरफ्तारी व पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना की.

राजसमंद के चारभुजा थाने में विशेष मीटिंग, कुम्भलगढ़ सीओ नरेश कुमार शर्मा ने ली बैठक

Rajsamand: राजसमंद जिले के चारभुजा थाने में विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में चारभुजा थाना सर्किल के सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक और पुलिस मित्रों को बुलाकर उनसे संवाद किया गया. कुम्भलगढ़ सीओ नरेश कुमार शर्मा ने इन सभी से एक एक कर संवाद किया. इस दौरान चारभुजा थाने के थानाधिकारी भवानी शंकर भी उपस्थित रहे.

इस मीटिंग को लेकर आरपीएस नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार प्रचार को रोकना, साम्प्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई, क्षेत्र के कानून व्यवस्था संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर आम जनता में पुलिस के विश्वास व अपराधियों में भय के ध्येय को चरितार्थ किया.

यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, छात्राओं ने फिर से मारी बाजी

उन्होंने नकबजनी व चोरी की वारदातों और गंभीर प्रवर्ती के अपराधों में अपराधियों की गिरफ्तारी व पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना की. साथ ही थाना सर्किल की सुरक्षा सखियों की अलग से मीटिंग ली. जिसमें महिलाओं, बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों में कमी लाना तथा उक्त अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाकर विधिसम्मत कार्रवाई करवाने के संबंध में सुरक्षा सखियों के प्रेरित किया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार प्रचार को रोकना व साइबर क्राइम के प्रकार व उनकी रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया.आपको बता दें कि राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Report- Devendra Sharma 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news