केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सेवा पखवाड़ा के तहत राजसमंद भाजपा जिला कार्यालय में पीपल का पौधा लगाया.
Trending Photos
Rajsamand: केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल एक दिवसीय राजसमंद दौरे पर रहे. राजसमंद दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सबसे पहले राजसमंद भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया. इसके पश्चात अर्जुनराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए फोटो भी खींचवाई.
बता दें कि भाजपा जिला कार्यालय से रवाना होने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल राजसमंद स्थित अणु विभा भवन पहुंचे जहां पर उद्घाटन एवं सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए चिल्ड्रनस पीस पैलेस, बाल संसद का अणु विभा के पदाधिकारियों के साथ उदघाटन किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सेवा पखवाड़ा के तहत राजसमंद भाजपा जिला कार्यालय में पीपल का पौधा लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके सिद्धान्तों और विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए उनकी जो दैनिक दिनचर्या है उनसे हम सभी को सीखना चाहिए.
भाजपा जिलाध्यक्ष बारहठ ने कहा कि हम सभी को गर्व की हमें मोदी जैसे देश के प्रधानमंत्री का प्रतिनिधित्व मिला है, जिससे आज विश्वजगत में भारत का नाम रोशन हो रहा है. आज उनके जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है, जिसमें गरीब जनता के बीच जाकर के हम सेवा कार्य कर रहे हैं.
इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी, महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, महेंद्र सिंह चौहान, महेश पालीवाल, महेंद्र कोठारी, रामलाल जाट, अशोक रांका, प्रदीप खत्री, नर्बदा शंकर पालीवाल, दिनेश बड़ाला सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं अणु विभा में आयोजित हुए कार्यक्रम में राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह, विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी, राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.