सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Bamanwas: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. बामनवास थाना अधिकारी बृजेश मीणा ने बताया कि अलसुबह मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें नीरज पुत्र कमलराम मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी मकटोट थाना टोडाभीम की मौत हो गई और उसका साथी दिलखुश पुत्र फतेह चंद्र मीणा उम्र 25 साल निवासी मकटोट टोडाभीम गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना के बाद दोनों युवकों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बामनवास लाया गया, जहां से गंभीर घायल दिलखुश को प्राथमिक उपचार के बाद गंगापुर सिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक की शिनाख्तगी के बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है, जिसके बाद मौके पर जब परिजन पहुंचे तो शव का पंचनामा करवाकर बीसीएमओ डॉ नंदकिशोर बोहरा के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू, अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी
बहरहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला बाइक फिसलने का बताया जा रहा है. हालांकि स्थानीय लोगों ने अज्ञात वाहन की टक्कर की संभावनाएं व्यक्त की है. गंभीर घायल दिलकुश के पर्चा बयान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने पीड़ित परिवार से रिपोर्ट लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
Reporter: Arvind Singh
सवाईमाधोपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत
किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन समाज का झंडा, कही बड़ी बात
मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो