बामनवास: युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, जानें..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1302290

बामनवास: युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, जानें..

स्थानीय समाजसेवी विष्णु शर्मा ने बताया कि राजी गुर्जर पुत्री भैरू गुर्जर रक्षाबंधन को अपने गांव थडोली आई थी और रक्षाबंधन का पर्व मना कर बहुत खुश थी.

युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Bamanwas: एक ओर जहां देश में चोरी डकैती जैसे अपराध चरम पर है. वहीं आज भी कुछ लोग इमानदारी की मिसाल बने हुए हैं. ऐसा ही एक उदाहरण उपखंड क्षेत्र बौंली के छोटे से गांव थडोली में देखने को मिला. गांव के एक युवक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए न केवल नगद राशि वरन लगभग 80 हजार की कीमत का स्वर्ण आभूषण भी वास्तविक मालिक तक पहुंचा कर ईमानदारी का परिचय दिया.

यह भी पढ़ें- बामनवास: मातमी धुन पर निकाले गए ताजिए, हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर हिंदू व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

स्थानीय समाजसेवी विष्णु शर्मा ने बताया कि राजी गुर्जर पुत्री भैरू गुर्जर रक्षाबंधन को अपने गांव थडोली आई थी और रक्षाबंधन का पर्व मना कर बहुत खुश थी. एकाएक उसे अपने ससुराल में ननद के लड़के को सर्पदंश करने की सूचना मिली, जिसके बाद हड़बड़ाहट में वह अपने ससुराल बागडोली के लिए रवाना हुई. 

उसका छोटा भाई लक्ष्मण गुर्जर उसे ले जा रहा था की हड़बड़ाहट में उसके सोने की नथ व पर्स रास्ते में गिर गए, जिससे दोनों ही परिवारों में मायूसी छा गई. पीड़िता के पीहर पक्ष ने रास्ते में आने जाने वालों से खूब पूछताछ की, लेकिन पर्स और आभूषण का कोई सुराग नहीं लगा. इसी दरमियान स्थानीय निवासी इकरामू खान पुत्र मुंशी खान को सड़क पर ही सोने की नथ और पर्स मिला, जिसमें दो हजार से अधिक राशि रखी हुई थी. 

इकरामू खान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गांव के पंच पटेलों को मामले की सूचना दी. पंच पटेलों ने पीड़ित परिवार को बुलाकर नथ और बटुए की पहचान करवाई, जिसमें उक्त नथ और पर्स राजी गुर्जर का होना पाया गया. पंच पटेलों की मौजूदगी में पीड़ित पक्ष को नथ और बटुआ सौंप दिया गया. स्थानीय पंच पटेलों ने इकरामू खान की ईमानदारी की जमकर सराहना की और उसे धन्यवाद दिया. पंच पटेलों ने बताया कि इकरामू खान ने स्थानीय युवाओं को ईमानदारी के लिए अभी प्रेरित किया है साथ ही धार्मिक सौहार्द का संदेश दिया है.

Reporter: Arvind Singh

Trending news