Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर के ADR सेंटर में पत्रकारवार्ता,दी गई ये अहम जानकारियां..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1835975

Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर के ADR सेंटर में पत्रकारवार्ता,दी गई ये अहम जानकारियां..

 Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर में आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई.

 

Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर के ADR सेंटर में पत्रकारवार्ता,दी गई ये अहम जानकारियां..

 Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर के एडीआर सेंटर में पत्रकारवार्ता की गई. जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने कहा कि 9 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले,

पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा.

 उन्होंने कहा कि पक्षकारान का राजीनामा करवाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिलें में 17 नवम्बर 2023 तक हरित न्याय अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है,जिसके तहत जिलें के चिन्हित स्थानों पर सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है. 

इसके साथ ही उन्होंने रालसा जयपुर द्वारा विशेष योग्यजन के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग व अन्य लाभ उपलब्ध कराने हेतु योजना के बारे में बताया कि जिलें में विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत एनजीओं एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है,

 निवासरत ऐसे विशेष योग्यजनो की सूची तैयार की जाएगी जिनके पास निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड नही है, विधिक सेवा शिविरों में ही इनके निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु आयोजित शिविर या पीएलवी के माध्यम से विशेष योग्यजन से व्यक्तिगत संपर्क कर विशेष योग्यजन पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit card: बीएसटीसी प्री डीएलड का एडमिट कार्ड जारी,एग्जाम का काउंटडाउन शुरू

 

Trending news