Trending Photos
Sawai Madhopur: नववर्ष के पहले दिन आज सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब जमकर उमड़ा . नये साल के पहले दिन स्थानीय लोगो सहित आस पास के इलाकों एंव देश व प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना एंव दर्शन कर नये साल का शुभारंभ किया . गणेश श्रद्धालुओं ने भगवान त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना कर अपनी और अपने परिवार की कुशलक्षेम एंव वर्ष 2025 मंगलमय हो इसकी कामना की . इस बार नये साल का आगाज आज बुधवार से हुवा है ऐसे में त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमकर सैलाब उमड़ा . अल सुबह से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जुटना शुरू हो गई.
नववर्ष के पहले दिन आज सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब जमकर उमड़ा . नये साल के पहले दिन स्थानीय लोगो सहित आस पास के इलाकों एंव देश व प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना एंव दर्शन कर नये साल का शुभारंभ किया . गणेश श्रद्धालुओं ने भगवान त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना कर अपनी और अपने परिवार की कुशलक्षेम एंव वर्ष 2025 मंगलमय हो इसकी कामना की . इस बार नये साल का आगाज आज बुधवार से हुवा है ऐसे में त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमकर सैलाब उमड़ा . अल सुबह से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जुटना शुरू हो गई.
जो लगातार जारी है . नववर्ष मंगलमय हो इसकी कामना लेकर कई श्रद्धालु पैदल तो कई कनक दण्डवत लगाते हुए त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और अपने अराध्य त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर परिवार की सुख शांति की कामना की . नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुवे त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट एंव वन विभाग द्वारा विशेष श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई गई है . त्रिनेत्र गणेश मन्दिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि नए साल के पहले दिन त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के मुख्य मंहत बृजकिशोर और महंत संजय दाधीच के निर्देश पर भगवान त्रिनेत्र गणेश का विशेष शृंगार किया गया है.
त्रिनेत्र गणेश की चांदी के वर्क व फूलों से विशेष सजावट की गई है. साथ ही आज के दिन विशेष पूजा-अर्चना की गई है . साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए मन्दिर पहुंचने के चलते त्रिनेत्र गणेश मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार नजर आई और श्रद्धालुओं अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए . वही त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए रणथंभौर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का गणेश धाम से लेकर रणथम्भौर के दुर्ग के नीचे तक रैला लगा हुआ है.
त्रिनेत्र गणेश दर्शनों के लिए रणथंभौर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मन्दिर ट्रस्ट सहित वन विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए गए है ,वन विभाग द्वारा कई जगहों पर वनकर्मियों की टीमें तैनात की गई है . नए साल पर जहाँ त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है वही चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर ,शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर व खाटूश्याम मन्दिर पर भी जमकर श्रद्धालुओ की भीड़ लगी हुई है . नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने भी राधाकृष्ण गौशाला पहुंचकर गायों को हरा चारा खिलाया और खाटूश्याम मन्दिर में पूजा अर्चना कर जिला एंव प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!