बामनवास: क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1275361

बामनवास: क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल, कही ये बड़ी बात

पखंड क्षेत्र बौंली के ग्राम बड़ा गांव सरवर से रवासा तक सड़क मार्ग पूर्णरूपेण क्षत-विक्षत हो चुका है. सड़क की अधिकांश डामर उखड़ चुकी है.

क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल

Bamanwas: उपखंड क्षेत्र बौंली के ग्राम बड़ा गांव सरवर से रवासा तक सड़क मार्ग पूर्णरूपेण क्षत-विक्षत हो चुका है. सड़क की अधिकांश डामर उखड़ चुकी है और मसलन मानसून सत्र के दौरान सड़क पर जलभराव के चलते सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों सहित स्थानीय वाहनचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें- बामनवास: बारिश के बाद टापू सा नजर आया बौंली थाना, लोग बोले- नाव तक चल सकती है यहां

लगातार समस्याओं के चलते आज बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सोमराज मीना और कनिष्ठ अभियंता बहादुर सिंह गुर्जर को मौके पर बुलवाया गया.

इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मौजूदा अधिकारियों को बताया कि सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लगातार बारिश के चलते आपातकालीन वाहनों तक का निकलना दुश्वार हो गया है. विभागीय अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से समझाइश की व एक सहमति पत्र लिखा गया, जिसमें तय हुआ कि आगामी 10 दिनों में सड़क पर जेसीबी और अन्य संसाधनों से गड्ढों को भरवा कर रोड को सुगमता से चलने लायक तैयार करवा दिया जाएगा. 

वहीं उक्त सड़क का 3 किलोमीटर का डीएमएफटी योजना में तकमीनान बनाकर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधान कृष्ण पोसवाल के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय बौंली पर पहुंच कर उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा को ज्ञापन और सहमति पत्र सौंपा. एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने ग्रामीणों को समस्या के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. भाजपा नेता रामअवतार मीणा ने 10 दिवस में समस्या समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. साथ ही ओवरलोडिंग परिवहन पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के लोकेश शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Reporter: Arvind Singh

Trending news