अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, जानिए पूरी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250466

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, जानिए पूरी खबर

तहसीलदार बृजेश मीणा ने बताया कि भेडोली आश्रम के समीप लगभग 3 किलोमीटर का रास्ता है, जिस पर लगभग 400 मीटर तक कुछ लोगों द्वारा तारबंदी कर और खंभे गाड़कर अतिक्रमण कर रखा था. 

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा

Bamanwas: उपखंड क्षेत्र बौंली में अतिक्रमण को लेकर बौंली प्रशासन लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दे रहा है. एसडीएम बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन में तहसीलदार बृजेश मीणा ने उपखंड क्षेत्र बौंली के भेडोली गांव में कार्यवाही करते हुए आम रास्ते से वर्षों पुराना अतिक्रमण हटवाया.

यह भी पढ़ें- बामनवास दौरे पर विधायक इंदिरा मीणा, विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत

तहसीलदार बृजेश मीणा ने बताया कि भेडोली आश्रम के समीप लगभग 3 किलोमीटर का रास्ता है, जिस पर लगभग 400 मीटर तक कुछ लोगों द्वारा तारबंदी कर और खंभे गाड़कर अतिक्रमण कर रखा था. अतिक्रमण को लेकर पूर्व में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन में तहसीलदार बृजेश मीणा और एसएचओ श्रीकिशन मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और जेसीबी और अन्य संसाधनों की सहायता से अतिक्रमण हटवा कर रास्ता खुलासा करवाया.

संवेदनशीलता के चलते पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. प्रशासनिक टीम ने सीमा ज्ञान के पश्चात जेसीबी चलवा कर तारबंदी और पोल ध्वस्त करवाए और आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया, जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने बौंली प्रशासन का आभार जताया. गौरतलब है कि जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद बौंली क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायतों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.

Reporter: Arvind Singh

Trending news