सवाई माधोपुर: युवाओं ने दिखाया जोश, शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1282366

सवाई माधोपुर: युवाओं ने दिखाया जोश, शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित

रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया और रक्तदान करने के लिए उद्घाटन के पश्चात रक्तवीरों का अस्पताल में तांता लगा रहा. 

युवाओं ने दिखाया जोश

Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप, रोटी बैंक संस्था कोटा और ग्राम पंचायत मलारना डूंगर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रधान देवपाल मीणा और ग्राम पंचायत सरपंच जाहिद खान के द्वारा किया गया. 

यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur: रणथंभौर जाने से पहले, पढ़ लें ये खबर

इस दौरान शिक्षक संघ सियाराम के जिला अध्यक्ष मुजाहिद पटेल, चिकित्सा प्रभारी डॉ. सैयद सोहेल अली भी अतिथि के रुप में उपस्थित रहें. रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के संचालक एमपी गंभीरा और मीडिया प्रभारी कालूराम मीणा ने बताया कि रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के द्वारा 81वां रक्तदान शिविर ग्राम पंचायत मलारना डूंगर और रोटी बैंक संस्था कोटा के संयुक्त तत्वाधान में मलारना डूंगर सीएचसी में आयोजित किया गया. 

रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. रक्तदान करने के लिए उद्घाटन के पश्चात रक्तवीरों का अस्पताल में तांता लगा रहा. इस दौरान सवाई माधोपुर ब्लड बैंक से आई चिकित्सा टीम व स्थानीय अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों के द्वारा सभी रक्तवीरों का रक्तदान करने से पहले मेडिकल चेकअप किया गया.

इस दौरान 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जहां आयोजकों के द्वारा ब्लड बैंक की टीम के सुपुर्द किया गया. गौरतलब है कि रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्यों के द्वारा अब तक रक्त के अभाव में अस्पतालों में मौत और जिंदगी के बीच झूलते 2600 से ज्यादा मरीजों की जान बचाई जा चुकी है. रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य मौत और जिंदगी के बीच अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ब्लड डोनेट करने के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं इसको लेकर क्षेत्र में इन की जमकर प्रशंसा हो रही है.

Reporter: Arvind Singh

 

Trending news