Sikar Weather: आज भी अधिकतर इलाकों में रहा छाया घना कोहरा, सर्द हवाओं और कोहरे ने बढाई ठिठुरन. आज का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज.घने कोहरे के कारण सुबह-सुबह विजिबिलिटी भी 15 से 20 मीटर रहती.
Trending Photos
Sikar Weather: आज भी अधिकतर इलाकों में रहा छाया घना कोहरा, सर्द हवाओं और कोहरे ने बढाई ठिठुरन. आज का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज. बीते दिन की बजाय 2 डिग्री बढ़ा आज का तापमान. ठड़ ने बड़ाई परेशानी.
ऑरेंज व यलो अलर्ट
प्रदेश में मौसम विभाग के कई जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट और कोहरे की चेतावनी का असर पिछले कुछ दिनों से सीकर जिले में भी लगातार जारी है. पिछले करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय से लगातार सीकर के फतेहपुर, श्रीमाधोपुर, सीकर शहर, नीमकाथाना व दांतारामगढ़ सहित जिले के अधिकतर इलाकों में कहीं कम तो कहीं घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण सुबह-सुबह विजिबिलिटी भी 15 से 20 मीटर रहती.
वाहन चालकों परेशानी
विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वाहन चालक दिन में ही लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर नजर आते है. वही जिले में सर्द हवाओं का दौर लगातार जारी है जिसके चलते आमजन का जीवन प्रभावित नजर आ रहा है और लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. सर्द हवाओं और कोहरे के कारण लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा भी लेते दिखाई दे रहे हैं.
#Sikar : #श्रीमाधोपुर : फिर घने कोहरे के आगोश में लिपटा आंचल
ग्रामीण और शहरी इलाकों में छाया घना कोहरा,वाहनों की हाईवे पर रफ्तार हुई धीमी, शीतलहर का दौर भी जारी, घने कोहरें व शीतलहर के चलते हाड कपकपाने वाली सर्दी का दौर जारी,आमजन की दिनचर्या हुई अस्त व्यस्त@lakkyagarwal78…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 7, 2024
न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज
बात करें जिले के तापमान की तो पिछले तीनों दिनों से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर व बदलवाही से लगातार न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज किया गया जो बीते दिन की बजाय 2 डिग्री अधिक रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों में एक बार तापमान में फिर परिवर्तन होने और बारिश की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:कैलिफोर्निया की ब्रेकली यूनिवर्सिटी का छात्र दल पहुंचा अलवर,शहरी पॉलिटिक्स पर करेगा शोध